शादी का झांसा देकर डेढ़ लाख की ठगी, शातिर बदमाश ने ऐसे फसाया प्रेम जल में, आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : राजधानी में शादी का झांसा देकर लड़की से ठगी का मामला सामने आया है। युवती ने शादी के लिए अपना बायोडाटा वैवाहीक व्हाट्सएप ग्रुप में डाला था। युवक ने उस प्रोफाइल को पसंद कर शादी की बात चलाता रहा। बात करीबन प्रेम का रूप लेने लगा। लड़का भरोसा दिलाकर  लड़की से 1 लाख 56 हजार से अधिक रुपए ऐंठ लिया। फिलहाल आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाने क्षेत्र का है। प्रार्थिया कु. ज्योति पटेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 नवंबर 2022 को प्रार्थिया ने खुद के विवाह के लिए अपना बायोडाटा व्हॉट्सएप में बने अपने सामाजिक ग्रुप में डाला था। इसी दौरान प्रार्थिया के व्हाट्सएप में रायगढ़ निवासी मनीष पटेल का मैसेज आया। उसने बताया कि वह मेकाहारा में लैब टेक्निशियन का कार्य करता है। सिविल ब्रांच में बीई किया है।

लड़के ने रायगढ़ का निवासी बताया और वर्तमान में मोवा पंडरी रायपुर में किराए में रहना बताया। युवक ने लड़की से कहा कि आपको मैं और मेरे घर वाले पसंद करते हैं। कुछ दिनों तक बात करके एक-दुसरे को जान-पहचान लेते हैं। इसके बाद शादी के लिए रिश्ता तय करने के लिए मैं अपने परिवार के साथ आपके घर आऊंगा। इसी दौरान प्रार्थिया के लिए और भी बाहर बाहर से रिश्ते आने लगे थे। इस बात की युवती ने मनीष को बताई तो मनीष बोला कि उन सब को मना कर दो। मैं आपसे शादी करूंगा। मेरे तरफ से रिश्ता पक्का है। उसने ये भी बोला कि आपके घर वालों को बता दो, जिसपर प्रार्थिया ने अपने घर में सबको बताया। इतने में उसने कहा कि आपके चाचा-चाची से मिल लेता हूं, ताकि आगे और रिश्ता आने पर मना कर सके।

युवक उनको भी बोलता था कि आप लोग चिंता मत करो मैं आऊंगा यकीन दिलाता हूं कि  उसके बड़े भाई के लिए लड़की देख रहे है, उसका शादी तय हो जाएगा तो हमारा रिश्ता होगा। एक दिन मनीष पटेल प्रार्थिया को बोला कि अभी मेरा पद संविदा पद है उसे रेग्युलर करवाना चाहंता हूं जिसके लिए मुझे कुछ पैसो की जरूरत है। 1 लाख रूपये मेरी मम्मी दे रही है कुछ पैसे कम हो रहा है। नौकरी को रेग्युलर करवाने के लिए टोटल 5 लाख रूपये लगना बताया था। एक दिन मनीष पटेल प्रार्थिया से पैसा मांगा और नौकरी रेग्युलर हो जाएगा फिर जल्दी शादी करेंगे कहकर लगातार पैसे लेता रहा।

आरोपी ने अलग अलग किश्तों में लिए पैसे

उस पर भरोसा करके प्रार्थिया ने अलग – अलग किश्तों और  कुल 1 लाख 56 हजार 500 रुपए मनीष पटेल को दिया। कुछ दिनों बाद प्रार्थिया ने मनीष पटेल से पैसा वापस मांगा तो वह बोला कि मेरी मम्मी के एलआईसी का पैसा मिलने वाला है फिर दे दूंगा लेकिन प्रार्थिया ने बार – बार अपना पैसा मांगने पर भी मनीष पटेल ने पैसा वापस नहीं दिया। इस प्रकार आरोपी मनीष पटेल ने प्रार्थिया को विवाह करने का झांसा देर उससे 1 लाख 56 हजार 500 रुपए का ठगी किया जिसपर आरोपी के खिलाफ थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 257/23 धारा 420 के तहत रिपोर्ट की। पुलिस टीम ने जल्द इस विषय में कार्रवाई की और आरोपी पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी मनीष पटेल ने ठगी की घटना को अंजाम देना बताया। इस पर आरोपी मनीष पटेल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *