विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने आब्‍जर्वर बदला, सिरिवेला प्रसाद को मिली छत्‍तीसगढ़ की जिम्‍मेदारी

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : विधानसभा चुनाव से पहले छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर फेरबदल हुआ है। कांग्रेस ने आगामी महीनों में छत्‍तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों में फेरबदल किया है।

कांग्रेस ने छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्‍त आब्‍जर्वर मीनाक्षी नटराजन को बदल दिया है। कांग्रेस की ओर से जारी सूची के मुताबिक एआइसीसी के सचिव डा सिरिवेला प्रसाद को छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का आब्जर्वर बनाया गया है।

इससे पहले मीनाक्षी नटराजन को छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का आब्‍जर्वर नियुक्‍त किया गया था। मीनाक्षी नटराजन को अब तेलंगाना का आब्जर्वर बनाया गया है। कांग्रेस ने नटराजन और प्रसाद की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। पिछले हफ्ते, नटराजन को छत्तीसगढ़ के लिए, जबकि प्रसाद को तेलंगाना के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फेरबदल के बाद अब डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद को छत्तीसगढ़ और मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना के लिए चुनाव पर्यवेक्षक का दायित्व सौंपा गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *