रायपुर : आज के युवा पीढ़ी जो अपना जन्मदिन महंगे कैफे-रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों के साथ मानना पसंद करते है मगर आधुनिक तामझाम से दूर कुछ युवा ऐसे भी है जो बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर अपना जन्मदिन मनाते है और ख़ुशी महसूस करते है| ऐसे ही भावना के साथ पायल साहू ने भी अपना जन्मदिन बड़े-बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर मनाया है जिसकी सभी तारीफ़ कर रहे है|
दुर्ग जिले के निवासी कमलेश साहू की सुपुत्री पायल साहू का जन्मदिन 8 अगस्त को था इस मौके पर पायल ने अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन ना बनाकर दुर्ग बस स्टैंड के गरीब बच्चो और बुजुर्गो को भरपेट भोजन कराया, तरह तरह के व्यंजन खाकर बच्चे व बुजुर्ग बेहद खुश हुए और पायल को प्यार व आशीर्वाद दिया| पायल ने वृद्धाआश्रम जाकर बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर उन्हें भी उनका मनपसंद भोजन कराया व प्यार से भोजन कर रहे बुजुर्गो को देखकर बेहद प्रसन्न भी हुई| पायल अपना जन्मदिन हमेशा बड़ो के साथ और उनके कीमती आशीर्वाद से मनाना पसंद करती है और अपने हर जन्मदिन को वह ऐसे ही मनाती है जो आज के दौर में शायद नई पीढ़ी ऐसा नहीं करते है|