मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्‍मदिन आज, मंत्री सहित प्रशंसक इंटरनेट मीडिया पर दे रहे बधाई

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर :  छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश का आज अपना 63वां जन्‍मदिन मना रहे है। आज इस खास मौके पर मंत्री सहित कांग्रेस नेताओं और समर्थक ने उन्‍हें बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं सीएम बघेल को उनके समर्थक इंटरनेट मीडिया पर जन्‍मदिन की बधाई दे रहे हैं।

मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्‍यमंत्री को टवीट कर जन्‍मदिन की शुभकामनएं दी हैं। उन्‍होंने कहा, नवा छत्तीसगढ़ के निर्माता, छत्तीसगढ़िया संस्कृति के संरक्षक, जन-जन के प्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को जन्मदिन की बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। प्रगति के मार्ग पर सदैव हमें आपका मार्गदर्शन मिलता रहे। मैं आपके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।

सीएम बघेल ने डिप्‍टी सीएम सिंहदेव के छुए पैर

एक दिन पहले युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत अंबिकापुर पहुंचे मुख्‍यमंत्री बघेल का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने मिलेट रागी से बना हुआ केक काटा। कार्यक्रम में मौजूद उपमुख्‍यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री अमरजीत भगत, कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपज बैज को केक खिलाया। इतना ही नहीं इस मौके पर सीएम बघेल ने डिप्‍टी सीएम सिंहदेव के पैर भी छुए।

शहर जिला कांग्रेस 61 जगह करेगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन बुधवार को मनाया जाएगा। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में रायपुर के सभी ब्लाकों मे जन्मदिन मनाया जाएगा। शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को भौरा-बांटी, गेड़ी बांटा जाएगा।

साथ ही स्कूल के छात्रों को युनिफार्म, कापी, वृद्वा आश्रम में फल वितरण, स्लम बस्तियों में छाता वितरण, राम सागरपारा हनुमान मंदिर मे हनुमान चालीसा का पाठ, बुढेश्वर मंदिर मे जलाभिषेक, जिला अस्पताल में फल वितरण, पुरानी बस्ती बुढ़ापारा, सदर बाजार, खम्हारडीह, गुढ़ियारी, कोटा, सरोना, भांटागांव में विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *