छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने और दबाने की कोशिश के चलते ईडी मार रही छापा : भूपेश बघेल

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर/नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को दिल्ली में एआईसीसी के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और उनके सहयोगियों पर  ईडी के छापे छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने और दबाने की कोशिश में किए गए। यहां उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

नवंबर के रिजल्ट में कांग्रेस 75+ सीट जीतेगी

उन्होंने कहा कि जितनी बार ये रेड डालेंगे, उतनी ही इनकी सीटें घटेंगी। साथ ही जब सवाल किया गया कि आपके बर्थडे पर छापे पड़े इसका रिटर्न गिफ्ट क्या देंगे, तो उन्होंने कहा कि, रिटर्न गिफ्ट में नवंबर के रिजल्ट में कांग्रेस 75+ सीट जीतेगी। सरकार के कामकाज को बाधित करने के लिए उनके करीबी लोगों के खिलाफ इस तरह के और छापे मारे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ईडी मेरे राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के यहां पहुंच गई, ओएसडी के घर भी चले गए लेकिन मिला कुछ नहीं। पहले IT ने छापा डाला फिर ईडी घुसी और अब कोर्ट में अर्जी लगाते हैं कि इन्हीं केस में  सीबीआई जांच हो। उन्होंने कहा कि इनका मकसद यही है कि चलती हुई सरकार का काम रोका जाए, सिर्फ राजनीतिक उद्देश्य हैं, ये प्रजातांत्रिक ढंग से चुनाव नहीं लड़ना चाहते।

चुनाव आते ही एक्टिव हुई ईडी

ईडी की लगातार छत्तीसगढ़ में हो रही छापेमार कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यही कोशिश हो रही है किस तरह से सरकार को दबाया जाए। उन्होंने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब देंगे और छत्तीसगढ़ से बीजेपी का सफाया कर देंगे। यहां छत्तीसगढ़ सरकार को दबाने और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जुलाई 2020 में झारखंड चुनाव हारने के बाद बीजेपी ने इसकी शुरुआत की। वे ढाई साल तक चुप थे, लेकिन चुनाव करीब आते ही फिर से सक्रिय हो गए हैं।

सीएम ने कहा कि जांच एजेंसियां छत्तीसगढ़ में 2,168 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा रही हैं, जिसे वे साबित करने में असमर्थ हैं, क्योंकि छापे में बरामद संपत्ति उस राशि का केवल एक अंश है। बीजेपी की समस्या यह है कि वह इस बात से परेशान है कि सरकार ने किसानों से 107 लाख मीट्रिक टन धान कैसे खरीद लिया, जो पहले खुले में सड़ जाता था।उन्होंने कहा,हमने उन सभी नुकसानों को बचा लिया। यही उनकी चिंता है।

गृहमंत्री शाह पर साधा निशाना
सीएम ने कहा कि हमारे गृहमंत्री सीधे बीजेपी ऑफिस जाते हैं, वे एक रात रुकते हैं और वापिस चले जाते हैं। सारी पूछताछ अमानवीय तरीके से 11 बजे के बाद होती है और डर दिखाते हैं कि हम जो लिखकर लाए हैं, उस पर साइन करो नहीं तो जेल जाओ, छोटे से राज्य में 200 से ज्यादा छापे पड़े हैं।

ऑनलाइन सट्टा एप में की पूरी कार्रवाई
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा एप में सरकार ने पूरी कार्रवाई की है, लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है। सीएम ने कहा कि मेरे पास पूरे डॉक्यूमेंट हैं लेकिन आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को मैंने कहा कि मेरे जन्मदिन के दिन आपने रेड कराई ये बहुत बड़ा उपहार है, रिटर्न गिफ्ट में नवंबर के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में 75 सीट देंगे हम। जितनी ये रेड डालेंगे उनकी इतनी सीट घटेंगी, अभी तो बस 13 सीट ही हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *