रायपुर : राजधानी रायपुर में सूने मकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। शातिर चोर सूने मकान देखते ही डाका डालते हैं। अगर आप भी घर में ताला लगाकर कर कहीं घूमने निकले हैं, तो सावधान रहें। चोर ऐसे सूनसान घरों में नजर गड़ाए रहते हैं। सूने मकान देखते ही चोर ताला तोड़ कर घर खाली करके फरार हो जाते हैं। वहीं इस बार अलग-अलग थानों से 3 चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों घर से लगभग 5 लाख का सामना लेकर फरार हुए थे।
प्रार्थी महेश कुमार ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कबीर नगर रायपुर में रहता है। 15 अप्रैल को अपने सुर के साथ उज्जैन घूमने गया था। 5 दिन बाद घर आकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर देखने पर सामान बिखरा हुआ था। वहीं आलमारियों में रखे सोना-चांदी के जेवरात, सिक्के और नगदी रकम नही था। अज्ञात चोर ने सामान चोरी करके फरार हो गया था। इस दौरान प्रार्थी ने कबीर नगर थाने में चोरी के एफआईआर दर्ज करवाया।
दूसरी ओर प्रार्थी मनोज कुमार नोहक ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके छोटे भाई का घर करन नगर चंगोराभाठा रायपुर में है। 28 मई को शादी में ओड़ीसा गया था। घर में ताला लगाकर शादी में गया था। 18 जून को प्रार्थी के छोटे भाई ने उसे फोन कर बताया की घर में चोरी हो गई है। सूचना पर प्रार्थी घर जाकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर समान बिखरे हुए थे। अलमारी रखे चांदी का सिक्का और मूर्ति नही था। इस पर मनोज ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई।
प्रार्थी यवेन्द्र मांढ़रे ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है। उसने बताया कि वह रायपुरा, रायपुर में रहता है। 25 जुलाई को मांढ़रे कुछ कामों से धमतरी गया हुआ था। वापसी में आकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। इसके साथ ही कमरे में रखे अलमारी के लॉकर खुला हुआ और उसमें रखा सोना-चांदी का जेवरात, मोबाइल फोन अज्ञात चोर चोरी करके भाग निकला था। इस पर एवेंद्र ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है।
घटना के सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थलों में पहुंच कर जांच पड़ताल किया। पुलिस ने मुखबिर भी लगाए। इस दौरान पुलिस की घटना के संबंध में जानकारी मिली। इसपर बंजारी नगर, डीडीनगर निवासी वीर अभिमन्यू देवदास उर्फ मन्ना, शिवा राव और सिद्धार्थ सिंह उर्फ सिद्धू को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ पर तीनों ने घटना को अंजाम देना बताया, जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात, मूर्ति और सिक्के जब्त किए। जब्त समान की कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी गई है।