jawan

बॉक्‍स ऑफिस पर पहले दिन ‘पठान’ से भी भयंकर ओपनिंग लेगी ‘जवान’, 45Cr की एडवांस बुकिंग

Featured Latest मनोरंजन

मुंबई : ‘जवान’ की रिलीज के लिए बस एक दिन का इंतजार और है। शाहरुख खान की यह फिल्‍म किसी सुनामी की तरह बॉक्‍स ऑफिस पर गुरुवार, 7 सितंबर को दस्‍तक देने वाली है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े नया रिकॉर्ड बनाने वाले हैं। बुधवार को अभी एडवांस बुकिंग के लिए एक दिन का वक्‍त और है, जबकि पहले ही ओपनिंग डे के लिए फिल्‍म के 10 लाख से अध‍िक टिकट बिक चुके हैं। इतना ही नहीं, पहले दिन के लिए वर्ल्‍डवाइड 45 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन रिलीज से पहले ही हो चुकी है। ये आंकड़े इस बात की तस्‍दीक करते हैं कि सोशल मीडिया पर चल रहे #BoycottJawanMovie का ‘जवान’ पर कोई असर नहीं होने वाला है।

Jawan Cast: शाहरुख खान, नयनतारा, वियज सेतुपति, सान्‍या मल्‍होत्रा और प्रियमण‍ि स्‍टारर ‘जवान’ साउथ के सुपरस्‍टार डायरेक्‍टर एटली की फिल्‍म है। ‘पठान’ की बंपर सफलता के बाद जहां शाहरुख को लेकर उनके फैंस की दीवानगी और बढ़ गई है, वहीं साउथ के सितारों के कारण दक्ष‍िण भारत में भी फिल्‍म को लेकर अलग ही क्रेज दिख रहा है। देश के कई शहरों में गुरुवार को ‘जवान’ के शोज सुबह 5 बजे शुरू हो रहे हैं। इतना ही नहीं, फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और थलपति विजय के कैमियो को लेकर भी दर्शकों में एक्‍साइटमेंट है।

एडवांस बुकिंग में ‘जवान’ के ‘पठान’ का रिकॉर्ड ढेर!

Jawan Day 1 Advance Booking: ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग देश में रिलीज से 5 दिन पहले शुरू हुई। जबकि विदेशों में यह 15 दिन पहले ही शुरू हो गई थी। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बुधवार सुबह तक ‘जवान’ के 1.08 मिलियन यानी 10 लाख 8 हजार टिकटें बिक चुकी हैं। जबकि बुधवार रात तक यह आंकड़ा 12 लाख तक पहुंच सकता है। एडवांस बुकिंग के मामले में ‘जवान’ शाहरुख खान की ही ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है, जिसने एडवांस बुकिंग में 10.81 लाख टिकट बेचे थे और इससे रिलीज से पहले ही 32.01 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *