भाजपा नेताओं को दूरबीन से रमन सरकार के 15 साल के कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार के पाप ही दिखेंगे : कांग्रेस

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

रायपुर : राजेश मूणत की आंखों में 15 साल की कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की मैल जमी है इसलिये उन्हें प्रदेश की खुशहाली दिख नही रही
रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दूरबीन से दूर की चीजें ही दिखती है ऐसे में भाजपा नेताओं को दूरबीन से15 साल की रमन सरकार की 1 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार का महापाप दिखा होगा। 36000 करोड़ की नान घोटाला वाली मैडम सीएम, सीएम सर और ऐश्वर्या रेजिडेंसी वाली दिखी होंगी। झीरम घाटी नक्सली हत्या के षडयंत्रकारी नजर आये होंगे। रमन मेडिकल स्टोर के पता पर खाता खुलवाने वाले अभिषाक सिंह नजर आया होगा। स्काईवॉक एक्सप्रेस वे में घोटाला करने वाले राजेश मूणत दिखे होंगे और झलकी की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले बृजमोहन अग्रवाल के परिजन नजर आए होंगे, कमीशनखोरी भ्रष्टाचार, किसानों की आत्महत्या की घटनाये, वादाखि़लाफ़ी, गर्भाशय कांड, आंख फोड़वा कांड, नसबंदी कांड, आदिवासियों पर अत्याचार, झीरम घाटी नरसंहार कांड, कुशासन, अराजकता फिर नजर आयेगी। रमन सिंह के खास खि़दमतदार राजेश मूणत की मनमानी दिखेगी कैसे पूरे प्रदेश में छत्तीसगढियों के घर दुकान पर बुलडोजर चलवाया था प्रदेश में सैकड़ों प्राचीन मंदिरों को रमन सिंह ने बुलडोजर से जमींदोज किया था वो सब फिर नजर आयेगी।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भूपेश सरकार के विकास को देखने के लिए दूरबीन की आवश्यकता नहीं है लेकिन भाजपा नेता अपने आंखों में जमे कमीशनखोरी भ्रष्टाचार के गन्दी मैल उन्हें प्रदेश के किसान युवा, माता बहनों की खुशहाली को देखने से रोक रही हैं।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश वही है किसान वही है और खेती की जमीन वही है अंतर सिर्फ भुपेश सरकार और रमन सरकार की नीतियों में है रमन सरकार ने किसानों को 2100 रु धान की कीमत 300 रु बोनस नही दिया बल्कि धोखा दिया था भूपेश सरकार ने किसानों से हर वायदा को पूरा किया है वादानुसार 20 किसानों को कर्ज मुक्त किया,350 करोड़ का सिंचाई कर माफ किया, 2500 प्रति क्विंटल धान की कीमत दिया। 6 लाख 50 हजार किसानों को स्थायी पम्प कनेक्शन दिया 10200 करोड़ की बिजली निशुल्क दिया। 1700 आदिवासी परिवार की जमीन लौटी 1300 आदिवासी जो जेल से रिहा किया 5 लाख युवाओं को रोजगार स्वरोजगार दिया बेरोजगारी भत्ता दिया पैसा के नियम बनाकर दिए हर वर्ग के लिए न्याय किया जो भाजपा नेताओं को नजर नहीं आएगा क्योंकि इन्हीं सभी वर्गों के साथ अन्याय भाजपा की सरकार में हुआ था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *