namuna helmet

VIDEO : खरगोश हो क्या… पिकाचु वाला हेलमेट पहनकर निकला शख्स, पुलिसवाले ने रोककर ऐसे की पूछताछ कि लोग उनके मुरीद हो गए

Featured Latest वायरल खबरे

बाइक या स्कूटी चलाने के दौरान सेफ्टी के लिए हेलमेट लगाने की सलाह दी जाती है। पर कभी कोई स्टाइल तो कई बार लापरवाही में इसे पहनना भूल जाते हैं। इस स्थिति में अगर गलती से भी ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ जाए, तब तो चालान से कई नहीं बचा सकता है। पर भैया नोएडा में एक पुलिसवाले का सामना ऐसे इंसान से हुआ जिसने हेलमेट लगा रखा था। इसके बावजूद भी उसे मजबूरी में रोकना पड़ा।

पोकेमॉन वाला हेलमेट…

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इसे एक्स (X) पर (@desi_bhayo88) नाम के यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है- खरगोश हो? 55 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि किसी मार्केट प्लेस के अंदर एक लड़का खड़ा हुआ है। उसने पोकेमॉन वाला हेलमेट पहन रखा है। लड़के के साथ एक पुलिसवाला भी है, जो उसे ध्यान से देखते ही कंधे पर हाथ रखकर हंसते हुए कहता है- खरगोश हो… ये सब लगा है इसमें क्या है, अरे गजब।

हां, नमूना-नमूना। कोई हेलमेट नहीं लगा रहा है। कोई लगा रहा है तो इतना नमूना का लगा रहा है। चलो कैसे भी लगाए हो, अच्छा है। बहुत बढ़िया, कैमरे-वैमरा सब लगवाए हो। इस बीच वहां दूसरा लड़का आ जाता है, जिसे देख पुलिस वाला कहता है- ये भी तो तुम्हारे जैसा लग रहा है। तुम लोगों ने गाड़ी भी ऐसी-ऐसी डिजाइन की है। दरअसल, लड़के ने जो हेलमेट लगा रखा था वो साधारण नहीं था। बल्कि कार्टून कैरेक्टर पिकाचु पर आधारित था।

कुछ विशेष काम करते हो क्या?

20 नवंबर को पोस्ट किए गए इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- पुलिस वाला बहुत मजाकिया और खुशमिजाज है। दूसरे ने कहा- खराब दिन के बाद मुझे ऐसे वीडियो की जरूरत थी। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- कुछ विशेष काम करते हो क्या?

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *