chatra maut

तालाब में डूबने से छात्र की मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका, जांच की मांग की

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बीजापुर : मछली पकड़ने गए 19 वर्षीय छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। मृतक छात्र बीजापुर के महाविद्यालय छात्रावास में रहकर फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रह था। बताया जा रहा है कि छात्र चंदन ककेम (19) निवासी ईलमिड़ी रविवार को मछली पकड़ने जैतालुर तालाब में अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था। जिस तालाब में डूबने से छात्र की मौत हुई है, वो ठीक महाविद्यालय के समीप ही है।

आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त सहायक केएस मशराम ने बताया कि जिस छात्रावास में रहकर छात्र अध्ययन करता था वहां के आश्रम अधीक्षक ने जानकारी दी की एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। फिर उसके बाद आश्रम अधीक्षक, मण्डल संयोजक और नगरसेना की टीम के साथ मैं स्वयं आधीरात तक छात्र की तलाश कर रहे थे। सोमवार को छात्र का शव तालाब के किनारे मिला पुलिस को मैंने इस घटना की जानकारी दे दी है।

छात्र के कान से बह रहा था खून

वहीं इस घटना के बाद मृत छात्र के पिता लिंगैया ककेम ने कहा है कि मेरे पुत्र की तालाब में डूबने से मौत हुई है या इसकी हत्या हुई है.? इसकी जाँच होनी चाहिए। छात्र के पिता ने कहा की मुझे शक है की मेरे पुत्र की हत्या की गई है। मेरे बेटे के कान से खून बह रहा था। ऐसे में मौत की असली वजह सामने आनी चाहिए।

जांच की जा रही है

बीजापुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया की यह घटना रविवार की है। हमारे पास सूचना आई थी कि कालेज के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। जिसके बाद हमने मृत युवक के शव को बरामद कर लिया है। छात्र का पीएम किया जा रहा है और युवक की मौत डूबने से हुई है या कोई और अन्य कारण है इसकी जांच की जा रही है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *