चुनावी चर्चा व राजनितिक बहस को लेकर  व्यापारी ने उठाया अनोखा कदम, दूकान में  पोस्टर टांगकर लिखा “3 दिसम्बर का इंतज़ार करें”

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

मुंगेली : देश के पांच राज्यों में एक साथ विधानसभाओं  के चुनाव  हो रहे हैं। इन पांच राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल है, जहां सबसे 7 एवं 17 नंवबर को ही मतदान संप्रन हो गया है लेकिन नतोजों का अभी इंतजार है। माना जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और भाजपा  के बीच कांटे का मुकाबला है।

ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता है। ऐसे में सियासत में रुचि रखने वालों के बीच नतीजों को लेकर चर्चा आजकल सबसे हाट टापिक है। लोग जहां खड़े होते है, बैठते हैं या फिर जरूरत का सामान लेने जहां पहुंचते हैं, वहीं चर्चा शुरू कर देते हैं… और भी किसकी सरकार बनवा रहो इस बार…।

बस इतना छेड़ने की जरूरत है उसके बाद शुरू हो जाती है लंबी-चौज़ी सियासी बहस। यह बहस कई बार गंभीर चर्चा के बाद समाप्त हो जाती है लेकिन कई बार सियासी बहस झगड़े का रूप भी ले लेती है। इसी से आजिज आए एक व्यापारी ने दुकान के बाहर पोस्टर टांग दिया है, जिसमें लिखा है “3 दिसम्बर का इंतज़ार करें” राजनीतिक बहसबाज़ी करके अपना और हमारा समय ख़राब न करें।

इसलिए लगाया पोस्टर

दुकान संचालक का कहना है कि, उनके पान और पान दुकान से लगे चाय दुकान में रोज नये-नये लोगों के बीच अलग चुनावी विश्लेषण किया जाता है और अंत में विवाद तक जा पहुंचता है। इसके चलते खासकर रात के समय चुनावी चर्चा करने वालों के बीच बहसबाज़ी से लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो जा रही है, जिससे उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। यही वजह है कि उन्होंने पोस्टर टांगकर इंगित किया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *