रायपुर : विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आ जाएंगे, इसके लिए कांउटिंग की प्रकिया शुरू होने से पहले भाजपा सांसद सुनील सोनी ने निर्वाचन अधिकारी के कांउटिंग में गड़बड़ी होने की आशंका जताई है। उन्होंने अफसरों को काउंटिंग से अलग रखने की मांग की है। प्रत्याशियों को काउंटिंग के दौरान सचेत रहने की भी सलाह दी है। आपको बता दें, इससे पहले भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल और महेश गागड़ा भी निर्वाचन आयोग से इस मसले को लेकर शिकायत कर चुके हैं।
विवाद की स्थिति न बने काउंटिंग
सांसद सुनील सोनी ने तीन दिसम्बर को होने वाले काउंटिंग को लेकर कहा कि, मतगणना निष्पक्षता के साथ होनी चाहिए, लेकिन बहुत सारी गाबड़िया हुई हैं। इस पर हमने शिकायत की, लेकिनसंज्ञान नहीं लिया गया, जो गड़बड़ी करे ऐसे अधिकारियों को काउंटिंग से दूर करना चाहिए। भाजपा की सरकार बन रही है, सरकार को अहसास हो गया है।
दो तारीख से शराब दुकान हो बंद
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि, दो तारीख से शराब दुकान को बन्द कर देना चाहिए ताकि विवाद की स्थिति न बने काउंटिंग में एक अच्छा वातावरण बने काउंटिंग में पाटन में भी अधिकारी को लेकर शिकायत आई है। निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। सभी प्रत्याशियों को नियम कानून की जानकारी काउंटिंग की जरिए देंगे। कार्यकर्ताओं को भी ट्रेनिंग देंगे, जिन्हें भी जितने वोट मिलते हैं, उन्हें टोटल किया जाएगा।