सनातन धर्म में एकादशी की तिथि का विशेष महत्व होता है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। ऐसा करने से विशेष कार्यों में सफलता मिलती है। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी का व्रत करने से सभी इच्छाएं पूरी होती है। अगर आप भी एकादशी के दिन व्रत रखते हैं, तो साल 2024 में पड़ने वाली एकादशी की तारीख जरूर नोट कर लें।
सफला एकादशी
सफला एकादशी 7 जनवरी 2024 को होगी। सफला एकादशी 7 जनवरी को देर रात 12:41 बजे शुरू होगी और अगले दिन 8 जनवरी को 12:46 बजे समाप्त होगी।
पौष पुत्रदा एकादशी
पौष पुत्रदा एकादशी 21 जनवरी को पड़ रही है। पौष पुत्रदा एकादशी 20 जनवरी को शाम 7.26 बजे शुरू होगी और अगले दिन 21 जनवरी को शाम 7.26 बजे समाप्त होगी।
षटतिला एकादशी
षटतिला एकादशी 6 फरवरी को है। षटतिला एकादशी 5 फरवरी को शाम 5.24 बजे शुरू होगी और अगले दिन 6 फरवरी को शाम 4.07 बजे समाप्त होगी।
जया एकादशी
20 फरवरी को जया एकादशी मनाई जाएगी। जया एकादशी 19 फरवरी को सुबह 8.49 बजे शुरू होगी और अगले दिन 20 फरवरी को सुबह 9.55 बजे समाप्त होगी।
विजया एकादशी
6 मार्च को विजया एकादशी पड़ रही है। विजया एकादशी सुबह 6.30 बजे शुरू होगी। अगले दिन 7 मार्च को सुबह 4:13 बजे यह तिथि समाप्त हो जाएगी।ॉ
आमलकी एकादशी
20 मार्च को आमलकी एकादशी है। आमलकी एकादशी 20 मार्च को रात 12:21 बजे शुरू होगी। अगले दिन 21 मार्च को रात 02:22 पर यह समाप्त होगी।
पापमोचनी एकादशी
पापमोचनी एकादशी 5 अप्रैल को है। पापमोचनी एकादशी 4 अप्रैल को शाम 5.14 बजे शुरू होगी और 5 अप्रैल को दोपहर 1.28 बजे समाप्त होगी।
कामदा एकादशी
19 अप्रैल को कामदा एकादशी पड़ रही है। कामदा एकादशी 18 अप्रैल को शाम 5:31 बजे शुरू होगी और 19 अप्रैल को रात 8:04 बजे समाप्त होगी।
वरुथिनी एकादशी
वरुथिनी एकादशी 4 मई को है। वरुथिनी एकादशी 3 मई को दोपहर 11.24 बजे शुरू होगी और 4 मई को दोपहर 3.38 बजे समाप्त होगी।
मोहिनी एकादशी
19 मई को मोहिनी एकादशी है। मोहिनी एकादशी की तिथि 18 मई को सुबह 11:22 बजे शुरू होगी और अगले दिन 19 मई को दोपहर 1:50 बजे समाप्त होगी।
अपरा एकादशी
2 जून को अपरा एकादशी है। अपरा एकादशी की तिथि 2 जून को सुबह 05:04 बजे शुरू होगी और अगले दिन 3 जून को रात 02:41 बजे समाप्त होगी।
निर्जला एकादशी
निर्जला एकादशी 18 जून को है। निर्जला एकादशी की तिथि 17 जून को सुबह 04:43 पर शुरू होगी और अगले दिन 18 जून को सुबह 06:24 पर समाप्त होगी।