बस स्टैंड के शौचालय से खींचकर बालिका को ले गया युवक, मां करती रही इंतजार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

जशपुर : कुनकुरी बस स्टैंड के शौचालय से एक युवक एक लड़की को अपने साथ जबरन लेकर चला गया। आरोप है कि लड़के ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की। सूचना मिलने के एक घंटे के अंदर कुनकुरी थाना पुलिस ने आरोपी युवक के चंगुल से पीड़ित बालिका को बरामद किया। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां ने बुधवार छह दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे थाने आकर सूचना दी कि कुनकुरी बस स्टैंड से जशपुर जाने के लिए बस में बैठे थे। उसी समय उसकी 17 वर्षीय बेटी शौचालय गई, जहां से वह नहीं लौटी। बस से उतरने पर पता चला कि बेटी को  कुनकुरी पुरानी बस्ती का लड़का मोहम्मद समीर अंसारी जबरदस्ती हाथ पकड़कर खीचते हुए मस्जिद गली में ले गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल टीम बनाकर अपहृता व अपहरणकर्ता की तलाश में जुट गए।

सायबर सेल की मदद से आरोपी को एक घंटे के अंदर गिनाबहार रोड पर श्मशान घाट के पास सड़क किनारे एक सूने मकान से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पीड़िता को बरामद किया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी समीर अंसारी (20) को धारा 363,366,354 क आईपीसी व धारा 8 पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपी पीड़िता को अम्बिकापुर भगाकर ले जाने की फिराक में था। आरोपी पीड़िता से जबरन शादी करना चाहता था, जबकि पीड़िता उसे मना करती रही। इससे पहले भी आरोपी पीड़िता को सिगरेट से दाग चुका है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील सिंह, एएसआई मनोज साहू, प्रधान आरक्षक अलिका पैंकरा, आरक्षक जितेंद्र गुप्ता, पूनम यादव, शेखर बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *