रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर इलाके में भाई ने नाबालिग बहन के बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी। उसने अपने ही घर पर रात के वक्त दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा इसके बाद गुस्से में उसने बॉयफ्रेंड को चाकू से गोद दिया और हत्या के बाद आरोपी ने लाश को तालाब में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अभनपुर के गिरोला निवासी गिरधारी रात्रे (22 वर्ष) रोजी मजदूरी का काम करता था। नवंबर महीने में एक नाली निर्माण के दौरान उसकी पहचान उसी जगह की रहने वाली नाबालिग से हुई। दोनों की दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।
देर रात नाबालिग से मिलने गया था
4 दिसंबर को रात के समय गिरधारी रात्रे नाबालिग के घर गया। दोनों घर के दूसरी तरफ थे, तभी नाबालिग का बड़ा भाई हेमलाल साहू वहां पहुंचा। उसने दोनों को आपत्तिजनक हालात में देखा और गुस्से से बहन के बॉफ्रेंड पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिर उसकी लाश को तालाब में फेंक दिया, जिससे किसी को भी उस पर शक न हो।
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
इधर मृतक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया, जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। इस दौरान शुक्रवार को सुबह गांव के एक व्यक्ति ने युवक की लाश तालाब पर देखी, उसने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। तभी उन्हें नाबालिग के साथ मृतक की दोस्ती का पता चला। फिर उन्हें नाबलिग के भाई पर शक हुआ जब उन्होंने उससे पूछताछ तो पूरी घटना का खुलासा हो गया। फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी हेमलाल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।