सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का ठेका देने के नाम पर सवा करोड़ की ठगी, कंपनी का डायरेक्टर हरियाणा से गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर के कांट्रेक्टर को एमपी में टर्मिनेट किए गए टेंडर का ठेका देकर की थी ठगी

रायपुर। विधानसभा थाना क्षेत्र में एसटीपी तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का ठेका लेने वाली कंपनी के साथ सवा करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हरियाणा  से गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हैं। हरियाणा की कंपनी ने रायपुर की ठेका कंपनी को मध्यप्रदेश में एसटीपी लगाने का ठेका देकर सवा करोड़ रुपए की ठगी की थी। रायपुर की कंपनी ने संबंधित कंपनी के खिलाफ जुलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक, मेसर्स अंश इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स के संचालक अजय नायर की शिकायत पर पुलिस ने हरियाणा की कंपनी केके स्पन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कविश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अजय नायर ने हिमांशु गुप्ता, कविश तथा विनोद कुमार मित्तल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अजय ने पुलिस को बताया कि केके स्पन कंपनी ने उनकी कंपनी से मध्यप्रदेश के चार जिलों में भारत सरकार की अमृत मिशन योजना वन का टेंडर मिलने की बात कहकर 30 दिसंबर 2022 का टेंडर दिखाते हुए मध्यप्रदेश में एसटीपी लगाने एग्रीमेंट किया। ‘

रद्द टेंडर का काम कराकर ठगी

रायपुर की कंपनी द्वारा एसटीपी का काम शुरू करने के बाद हरियाणा की कंपनी का डायरेक्टर, रायपुर की कंपनी को आधी रकम देकर शेष राशि देने में आनाकानी करने लगा। पैसे नहीं मिलने के बाद अजय नायर ने हरियाणा की कंपनी के बारे में पतासाजी की तो उस कंपनी को एसटीपी लगाने का टेंडर अप्रैल में निरस्त होने की जानकारी मिली। इसके बाद हरियाणा की कंपनी ने रायपुर की कंपनी को कटनी में भी टेंडर मिलने का झांसा देकर वहां का काम पूरा होने के बाद बकाया रकम देने का झांसा दिया। इसी दौरान रायपुर की कंपनी को जानकारी मिली कि हरियाणा की कंपनी कटनी में जो टेंडर मिलने की बात कह रही है, उसे भी रद्द कर दिया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *