मुख्यमंत्री ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, स्वास्थ्य गुणवत्ता सेवा पर जोर, 108 एम्बुलेंस सेवा को दुरुस्त करने व जेरेरिक दवाओ को बढ़ावा देने के दिए निर्देश

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार की दोपहर नया रायपुर स्थित मंत्रालय पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक ली, इस बैठक में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों को क्वालिटी हेल्‍थ सर्विस  मिलनी चाहिए, इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए उन्होंने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को कहा। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु पिल्‍्लै और सुब्रत साहू भी मौजूद रहे।

108 सर्विस और जेनेरिक को बढ़ावा देने कहा

मुख्यमंत्री साय ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से कहा है कि, एंबुलेंस सेवा ।08 और मानसिक स्वास्थ्य के लिए संचालित की जा रही सेवाओं पर जोर दिया जाना चाहिए। सभी अस्पतालों में दवाइयों का स्टॉक पूरी तरह से उपलब्ध हो यह जरूर देखें। उन्होंने जेनेरिक दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए हैं।

धनवंतरी मेडिकल स्टोर से हटेंगी पूर्व सीएम की तस्वीरें

सूत्रों के मुताबिक धनवंतरी मेडिकल स्टोर के स्वरूप में बदलाव हो सकता है। प्रदेश में 200 के करीब ऐसे जेनेरिक दवा स्टोर हैं। कांग्रेस की सरकार ने इन दुकानों में भूपेश बघेल की तस्वीरें लगवाई थीं, इन्हें हटवाया जाएगा। मुख्यमंत्री को इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पिछली सरकार में चलाई जा रही योजनाओं और उनके इंपैक्ट के बारे में भी अफसर बारीकी से डिटेल देते रहे। बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साहू भी मौजूद रहे।

बैठक में सीएम ने ये निर्देश भी दिए

“कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध अभियान चलाया जाए। प्रदेश में सड़कों पर विचरण करते मानसिक रोगियों के कल्याण के लिए तत्काल कदम उठाने के दिए निर्देश! जगदलपुर, बिलासपुर में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल फ़रवरी तक पूर्ण करने को कहा। मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन108 एम्बुलेंस सेवा सुविधा को दुरुस्त, आधे घंटे के अंदर पहुँचे एम्बुलेंस। जेनेरिक दवाइयों के संबंध में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध की जाए उपलब्धता। मरीज़ों को लिखी जाएं केवल जेनेरिक दवाइयाँ।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *