VIDEO : नन्हे हाथी ने सूंड से बच्चों की तरह मसली अपनी आंखें, मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लेगी

Featured Latest वायरल खबरे

हाथी के बच्चे बेहद क्यूट होते हैं और इनकी क्यूटनेस से भरे वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर आते रहते हैं। ‘एक्स’ पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी का बच्चा सूंड से अपनी आंखें मल रहा है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अभी ही नींद से जागा है और इंसान के बच्चों की तरह आंखे मलता हुआ अपनी मां को खोज रहा है। इंटरनेट यूजर्स को ये क्यूट वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

क्यूटनेस से भरा है वीडियो

आठ सेकेंड के इस क्लिप को Buitengebieden नामक हैंडल से शेयर किया गया। इसके कैप्शन में लिखा है- हाथी कैसे अपनी आंख मलता है। सामान्य तौर पर हाथी अपनी सूंड का इस्तेमाल खाना मुंह तक पहुंचाने के लिए करते हैं। लेकिन किसी हाथी को सूंड का इस्तेमाल करके आंखें मलते हुए नहीं देखा है। सोशल मीडिया यूजर्स को हाथी के बच्चे की मासूमियत बेहद पसंद आ रही है और इसे अभी तक 50 हजार लाइक्स और 44 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

यूजर्स कमेंट में हाथी के बच्चों के कई वीडियोज शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ये मैं हूं सुबह-सुबह। दूसरे यूजर ने लिखा – मजेदार। किसे पता था कि हाथियों के पास आंखे मलने के लिए इतनी अच्छी टेक्निक है। तीसरे शख्स ने लिखा- वो रो नहीं रहा है उसकी आंख में धूल चली गई है।

सूंड के हैं अनोखे इस्तेमाल

बता दें कि हाथी सूंड का इस्तेमाल आंखें मलने या पीठ खुजलाने के अलावा कभी-कभी खाना छीनने के लिए भी करते हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जहां पर्यटकों को कार के अंदर फ्रेंच फ्राइज खाना महंगा पड़ गया था. उस क्लिप में हाथी अचानक कार के सामने आ जाता है।

कार ड्राइवर गियर बदलकर गाड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश करता है, लेकिन हाथी सूंड को खिड़की के अंदर डालकर गाड़ी रोक देता है और गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाती। हाथी सूंड से कार के अंदर सामान खोजने लगता है। इसके बाद बच्चे के साथ पीछे की सीट पर बैठी एक महिला एक डिब्बे में रखी ‘फ्रेंच फ्राइज’ को खिड़की से बाहर फेंक देती है। हाथी वापस सूंड निकालकर उन्हें खाने लगता है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *