मुठभेड़ के बाद हथियारों का जखीरा बरामद, कल मार गिराया था एक नक्सली

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ। जिसकी आज तस्वीर जारी कर जानकारी दी गई। नक्सली के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनामी जन मिलिशिया कमांडर को मार गिराया था।

गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार के जंगल में हुई मुठभेड़ में मारे गए एक लाख के ईनामी नक्सली जन मिलिशिया कमांडर तोया पोटाम और मुठभेड़ के बाद हथियार और अन्य सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मौके से हथियार, विस्फोटक सामान और रोजमर्रा के सामान बरामद किया गया था।

वहीं उक्त नक्सली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर की ओर से 30 हजार रुपये  और पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सली द्वारा एक ही परिवार के पिता को माह अप्रैल 2023 व माँ बेटी को माह अगस्त 2023 में अपहरण कर हत्या के बाद शव को नदी में बहा दिया था।

मारे गई नक्सली के खिलाफ गंगालूर थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण की धाराओं में चार अपराध पंजीबद्ध है जो वर्तमान में विवेचना में लंबित है। इसके अलावा हत्या, पुलिस पार्टी पर हमला, विस्फोट आदि मामलों में न्यायालय द्वारा जारी चार स्थाई वारंट लंबित है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *