रायपुर : कुम्हारी-भिलाई सेक्शन में आटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम के लिए रेलवे ने सोमवार 22 जनवरी को 13 लोकल ट्रेनों को रद किया है। आलम यह है कि बिलासपुर-कोरबा से लेकर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी ब्लाक की वजह से चार फरवरी तक रद रहेगी। इसके कारण यात्रियों को सफर करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खासकर लोकल ट्रेनों में रोजाना सफर करने वाले हजारों यात्रियों की आवाजाही प्रभावित होगी।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन एक सप्ताह तक प्रभावित रहेगी। कुम्हारी से भिलाई के बीच रेलवे की टीम आटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम को दुरुस्त करने के काम में जुट गई है। इसके चलते दो दिनों तक रायपुर से दुर्ग के बीच आम यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। इस समय कई सेक्शनों में रेल विकास का कार्य चलने के कारण वर्तमान में लंबी दूरी की ट्रेनें तीन से पांच घंटे देरी से चल रही है।
कुम्हारी-भिलाई रेल लाइन पर 22 जनवरी को सुबह छह बजे तक लगातार काम चलने से झारसुगुड़ा से गोंदिया और इतवारी आने वाली ट्रेन को बिलासपुर स्टेशन में ही रोक दिया जाएगा, जबकि कई लोकल ट्रेनें रद की गई है। वहीं पिछले 10 जनवरी से सोलापुर रेल मंडल में दूसरी रेल लाइन का विद्युतीकरण की वजह से हावड़ा और पुणे के बीच चलने वाली ट्रेनें लगातार चार से पांच घंटे तक देरी से रायपुर स्टेशन पहुंच रही है। शनिवार को पुणे से चलने वाली ट्रेन नंबर 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे से चार घंटे देरी से रवाना होने के कारण रविवार को काफी देरी से रायपुर स्टेशन में पहुंची।
ब्लाक लगते ही थमे पहिए
वाल्टेयर रेल लाइन पर सिंगपुर-रायगढ़ा के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए ब्लाक शुरू हो गया है। यह काम 27 जनवरी तक चलेगा। ब्लाक की वजह से एक सप्ताह तक लगातार रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद रहेगी। इस ट्रेन के यात्रियों को किसी तरह दूसरी ट्रेनों में सफर करने को मजबूर होना पड़ा। इसी रूट की बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस रद होने से यात्री रिजर्वेशन टिकट का रिफंड लेने के लिए रेलवे काउंटरों पर पहुंचने लगे हैं।
गंतव्य से पहले समाप्त और शुरू होने वाली ट्रेनें
रविवार 21 जनवरी को झारसुगुड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर पहुंचकर समाप्त हुई और बिलासपुर-गोंदिया के मध्य रद रही। इसी तरह से ट्रेन नंबर 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना हुई और गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद रही। वहीं रायपुर-दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई स्टेशनों के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्यों के कारण नान इंटरलाकिंग किया जाएगा।इस वजह से रविवार सुबह से सोमवार 22 जनवरी की सुबह छह बजे तक लगातार काम चलेगा।