महंत रामसुंदर दास को इशारों में भाजपा प्रवेश का आमंत्रण, सीएम की मौजूदगी में ओम माथुर ने कह दी बड़ी बात

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

बिलासपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने शिवरीनारायण मठ के प्रमुख महंत रामसुंदर दास को इशारों में भाजपा प्रवेश का निमंत्रण देते हुए कहा है कि, अब आपके लिए भी समय आ गया है। आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव आ रहा है। पिछले बार भूल हो गया, अब पिछली बात छोड़कर आगे आईए। इससे अच्छा और क्या होगा, आइए अभी मौका है। पीएम मोदी के नेतृत्व में इस देश को विश्वगुरु बनाएंगे।

बता दें कि सूबे के मुखिया विष्णु देव साय और भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज शिवरीनारायण पहुंचे। यहां मेला ग्राउंड में आयोजित राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत किया। इस दौरान सीएम व भाजपा प्रदेश प्रभारी ने शबरी धाम के लोगों के साथ अयोध्या में आयोजित राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा और पीएम मोदी के उद्बोधन को सुना। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद सीएम और प्रदेश भाजपा प्रभारी ने मंच से कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी ने संबोधित करते हुए कहा कि, 500 साल बाद ये अवसर आया है, जिसमें हम आप सभी सहभागी बने हैं।

आगे सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है, छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है, कौशल्या की भूमि है। भांचा राम 500 वर्षों बाद मंदिर में विराजमान हुए हैं। छत्तीसगढ़ से हमने चावल और सब्जी अयोध्या भेजा है, जिसका भोग लग रहा है। आगे सीएम ने कहा कि, मोदी की गारंटी पर विश्वास करके आप सभी ने सरकार बनाया है उसके लिए धन्यवाद है।

सीएम ने कहा मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए अब हम कदम बढ़ा चुके हैं। धान, बोनस, आवास, पीएससी घोटाला जैसे सभी गारंटी को हम पूरा कर रहे हैं। आगे हम राम लला दर्शन योजना भी लेकर आ रहे हैं। जिसमें सरकार अपने खर्चे में छत्तीसगढ़ वालों को राम लला के दर्शन कराएगी। इस दौरान कार्यक्रम में मठ प्रमुख महंत रामसुंदर दास भी मौजूद रहे। राम नामी समाज ने भी इस दौरान सीएम का मोर पंख जड़ित पारंपरिक मुकुट पहनाकर स्वागत किया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *