रायपुर : विधानसभा के बजट सत्र में दूसरे दिन चावल घोटाला गूंजेगा। सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच इस पर हंगामे के आसार हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 13,487 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें पीएम जनमन सड़क योजना, श्रीरामलला दर्शन योजना, वाचनालय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के लिए प्रविधान किए गए हैं। मंगलवार अभिभाषण व अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन है, मुख्यमंत्री, खाद्यमंत्री, महिला बाल विभाग से संबंधित प्रश्न प्रश्नकाल में लग, प्रश्नकाल और अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा के दौरान हंगामे के आसार है| विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है, मुख्यमंत्री छग राज्य विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। भाजपा के वरिष्ठ विधायक पुन्नू लाल मोहले मुंगेली विधानसभा की जर्जर सड़कों को लेकर ध्यानाकर्षित करेंगे।