patnihanta

पत्नी के चरित्र पर करता था शक, वारदात से पहले मिलने के लिए बुलाया; पुलिस ने दबोचा

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बेमेतरा : जिले के कंडरका क्षेत्र के ग्राम नेवनारा के पास उरला-कंडरका-बेरला मुख्य मार्ग के पास 18 जनवरी को एक महिला की लाश मिली। यह लाश 95 प्रतिशत तक जल गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। हत्याकांड को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है। मामले में पति सतीश कुमारा सनसनवाल उर्फ काले पिता अजमेर सिंह उम्र 39 निवासी शिवपुरी कालोनी, नरवाना रोड जिंद जिला-जिंद (हरियाणा) वर्तमान निवास श्री मंगला ट्रक बॉडी एंड इंजीनियरिंग, धनेली, रायपुर (छग) को रायपुर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी कंवल सिंह नेताम ने बताया कि महिला की पहचान रायपुर निवासी रूबीना उर्फ सोनिया पति सतीश के नाम से हुई। रूबीना की शादी सतीश से हुई थी। तब उसने अपना नाम बदलकर सोनिया रख ली थी। दोनों के दो बच्चे है, जो वर्तमान में अपने दादा-दादी के पास जिंद (हरियाणा) में रह रहे हैं। पति सतीश हमेशा सोनिया के चरित्र पर शक किया करता था। आए दिन घर में मारपीट-विवाद करता था।

इससे सोनिया अलग होकर हीरापुर में किराये के मकान में रहती थी। पास के होटल में काम कर अपनी आजीविका चलाती थी। 17 जनवरी को आरोपी सतीश ने मृतिका को मिलने के लिए बुलाया था। इसके बारे में मृतिका ने अपने परिचित को बताई थी। मुलाकात होने पर सतीश मृतिका को स्कूटी में बैठाकर रायपुर व आसपास के अलग-अलग जगह पर घूमाता रहा।

सिलतरा से अंदर-अंदर के रास्ते से होकर घटना स्थल ग्राम नेवनारा के समीप नाला के पास के कच्चे रास्ते में लेकर आया। मृतिका को उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर व पेचकस से गले, छाती में वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पहचान छुपाने के उद्देश्य से पेट्रोल डालकर लाश को आग लगा दी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से स्कूटी से फरार हो गया था।

मामले में पुलिस की साइबर विंग ने बेहतर काम किया। जिस दिन यह शव मिला था। उसके बीते दो दिन पहले के मोबाइल टावर के सभी नंबर को ट्रेस किया गया। इस दौरान कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले। जिसमें एक नंबर मृतिका का था। मोबाइल नंबर के पते पर पुलिस की टीम रायपुर पहुंची। जिसके बाद पूरा खुलासा हुआ। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम जिंद (हरियाणा) पहुंची। पुलिस टीम को वहां सतीश नहीं मिला। वह अपना ठिकाना बदल रहा था। बाद में रायपुर में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपी पति सतीश को रायपुर से गिरफ्तार किया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *