वनमंत्री ने लगाया बड़ा आरोप, कहा “भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ को कांग्रेसी और नक्सली मिलकर मार रहे”

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भाजपा नेता और उपसरपंच की हत्या के बाद भाजपा कार्यालय नारायणपुर में शोकसभा रखी गई। वनमंत्री केदार कश्यप वहां पहुंचे और भाजपा नेता पंचम दास को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी और नक्सली दोनों मिलकर भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे हैं।

वन मंत्री केदार कश्यप स्थानीय भाजपा कार्यालय नारायणपुर में आयोजित शोक सभा में शामिल हुए और पंचम दास को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बोले कि, हमारे कार्यकर्ता बस्तर में विषम परिस्थितियों में रहकर काम करते हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि इन अंदरुनी इलाकों में सुविधाएं पहुंचाई जाए।

घटना की जांच के बाद दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई 

मंत्री केदार कश्यप ने आगे कहा कि, इससे पहले जब 11 फरवरी 2023 को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जगदलपुर आए थे तब भी नक्सलियों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया। 4 नवंबर 2023 को रतन दुबे के साथ जो घटना घटित हुई उसके बाद उन नेताओं के घरों पर पोस्टर लगाया गया और लगातार लगाए जा रहे हैं। ये सारी घटनाएं इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि, कांग्रेस नेता और नक्सली मिलकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हम इस मामले की जांच करवाएंगे और जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *