अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का मास्टर माइंड व सहयोगी गिरफ्तार, 40 लाख की चोरी का हुआ खुलासा

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

डोंगरगढ़धर्मनगरी डोंगरगढ़ और आसपास हुई चोरियों का खुलासा अब पुलिस करने लगी है। ताजा मामला ग्राम कलकसा और शहर के इंदिरा नगर में पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं से जुड़ा है, जिसमें डोंगरगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पूरे मामले में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के मास्टर माइंड और उसके सहयोगी को नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि, पकड़े गए चोर गिरोह के मास्टर माइंड गोपाल देवांगन उर्फ चोरु उर्फ डिस्कवर और उसके सहयोगी विक्की सोलंकी ने पूछताछ में यह बताया है कि, डोंगरगढ़ पुलिस थाना में इन दो चोरियों के साथ ही इस गिरोह ने मोहारा, तुमडीबोड़, सुकुल दैहान, ठेलकाडीह के साथ ही आमगांव तिरोडा महाराष्ट्र में भी चोरी करने की बात कबूली है। जिसकी लागत लगभग 40 लाख रुपए है। वहीं पूरे मामले में पुलिस गोपाल की पत्नी लिल्ली की तलाश कर रही है, जिसके पास से चोरी का माल बड़े पैमाने पर बरामद होने की संभावना जताई जा रही है।

नाबालिग बना चोर, दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए किया चोरी

वहीं कुछ दिन पहले ही डोंगरगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हैं। पीड़िता ममता इंदुरकर के घर से डेढ़ लाख के सोने – चांदी के गहने चोरी करने वाले एक नाबलिग सहित उसके साथी चोर रौनक राजपूत को गिरफ्तार किया है। मामला शहर के भीमनगर का है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही पीड़िता ममता इंदुरकर अपने परिवार के साथ अपने परिचित के यहां गई हुई थी। इस दौरान अज्ञात चोरों ने सुने मकान का फायदा उठाकर मकान पर धका बोला दिया। घर में रखे डेढ़ लाख के सोने – चांदी के जेवर ले उड़े। जब पीड़िता अपने घर आई लौटी तो देख कि, आलमारी का ताला  टूटा हुआ था । इसके बाद पीड़िता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर एक नाबालिग सहित उसके साथी चोर रौनक राजपूत को गिरफ्तार किया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *