सेमीफाइनल में भारत की जीत पर सीएम साय का दिलचस्प ट्वीट, लिखा “पूरा लगान वसूला, अंग्रेजों को धो डाला”..

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर: बीती रत भारत ने इंग्लैण्ड पर शानदार जीत दर्ज की थी जिसके बाद देशभर के क्रिकेट प्रशसंको में उत्साह का माहौल हैं। सभी टीम इंडिया को बधाई देते हुए फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनायें दे रहे हैं। वही इस बीच प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिलचस्प तरीके से भारतीय टीम को जीत की बधाई दी हैं।

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा हैं, “पूरा लगान वसूला, अंग्रेजों को धो डाला”.. टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अंग्रेजों के खिलाफ 68 रनों से जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं फाइनल मैच के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद

फाइनल में पहुँच भारत

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरूवार देर रात भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया। अब बारबडोस में शनिवार (29 जून) को भारत के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी। इसके साथ भारत ने 2022 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार का बदला ले लिया। इससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर होने पर मजबूर कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया पिछले साल 2 बार भारत को दर्द दिया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *