रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे तिल्दा इलाके में लापरवाह वाहन चालक की करतूत सामने आई है। यहां चालक ने लापरवाही तरीके से वाहन चलाते हुए गोवंशों के झुंड को रौंद दिया। इस सड़क हादसे में 15 गोवंशों की मौत हो गई। घटना तिल्दा ब्लॉक के किरना गांव की है। घटना के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और बीच सड़क पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही तुंरत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यह पूरा मामला रायपुर के तिल्दा थाना क्षेत्र का है।
तिल्दा के पास ग्राम किरना में देर रात हाईवा के ठोकर से 15 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि तीन मवेशी घायल हो गए हैं। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा है कि, देर रात ग्राम किरना में मुख्य मार्ग पर हाईवा ने सड़क पर 18 मवेशियों (गायों) को ठोकर मार दी। हादसे में घटनास्थल पर ही 15 गायों की मौत हो गई जबकि तीन गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है।
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो वे मुख्य मार्ग पर इकट्ठा हो गए और चक्काजाम कर दिया है। वहीं तिल्दा एसडीएम प्रकाश टंडन दलबल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं।