गुरुर थाना प्रभारी व तहसीलदार पर गिरी निलंबन की गाज, शिकायत के बाद गृहमंत्री ने की कार्यवाही

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

बालोद : उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा आज बालोद जिले के दौरे पर रहे जहां पर उन्होंने मौके पर ही शिकायतों के चलते कड़ी कार्रवाई करते हुए बालोद जिले के गुरूर थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे को लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने के मामले में सस्पेंड किया वहीं देवी के तहसीलदार नीलकंठ जन बंधु को लेनदेन के मामले में सस्पेंड कर दिया यह शिकायत आज स्थानीय लोगों ने गृह मंत्री के सामने रखी थी |

आपको बता दें कि थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुर्रे को लेकर काफी सारी शिकायत है गृह मंत्री के सामने रखी गई है वहीं कुछ आरक्षकों के संदर्भ में भी शिकायतें रखी गई है जिनके द्वारा सटोरियों के साथ बैठक करने और लेनदेन संबंधी शिकायतें शामिल हैं वहीं नक्सल मोर्चे पर गृह मंत्री ने बयान दिया है कि पूरे बस्तर को साफ करके रहेंगे।

आपको बता दें कि आज एक दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री विजय शर्मा रहे जहां उन्होंने बालोद जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं से बैठक की जिसके बाद विश्व जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बैठक के दौरान हुई पार्षद कुंती सिंह ने अपनी शिकायत और कार्रवाई न किए जाने संबंधित बातों को गृह मंत्री के सामने रखा था वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गानंद साहू ने भारी बैठक में खड़े होकर थाना प्रभारी की शिकायत को गृह मंत्री के समक्ष रखा था जिसको लेकर गृह मंत्री ने सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बैठक के बाद मौके पर ही इन दो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

बस्तर में होगा सब कुछ ठीक

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भारी बारिश में भी नक्सल मोर्चे पर कार्रवाई की प्रक्रिया अनिवार्य जारी है और हम सबको आपको बस्तर को शांत रूप में देखना है और बस्तर में आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक रहेगा इस बात का हम आप सभी से वादा करते हैं।

वृक्षारोपण कर रखी नीव

बालोद दौरे के दौरान यहां पर गृह मंत्री ने पौधारोपण किया उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन साहू ने भी पौधारोपण किया लगभग 3 घंटे तक संयुक्त जिला कार्यालय सभा कक्ष में मैराथन बैठक चला रहा इस दौरान उन्होंने कई हितग्राहियों को उपकरण भी प्रदत्त किया जिसमें ऑटोमेटिक व्हीलचेयर इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर शामिल है वहीं बिहान योजना से जुड़कर काम करने वाली महिलाओं को भी गृह मंत्री ने सम्मानित किया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *