बिलासपुर : जिले मे एक आरोपी एटीएम मशीन के सटर को स्क्रूड्राईवर से खोलकर उसमें पट्टी लगाता था, जिससे पैसे फंस जाते थे और फिर बाद में उस फंसे हुए पैसे को निकाल लेता था, आरोपी के विरूद्ध राजस्थान व नागपुर में दर्जनों अपराध दर्ज है|
एटीएम में पट्टी फंसाकर करता था चोरी
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि ट्रांजेक्शन सोल्युशन इंटरनेशनल प्रा.लि. कंपनी जो एसबीआई एटीएम का रख रखाव एवं मेंटनंस का कार्य करती है उसके सुपरवाईजर ने थाना आकर सूचना दी कि 21 जुलाई को सुबह 09.00 बजे काल सेंटर से पता चला कि व्यापार विहार स्थित एटीएम मशीन में पैसा नहीं निकल रहा है|
वहाँ जाकर पता चला की रूपये निकालने वाला सटर डैमेज था एटीएम में लगे सीसीटीव्ही को चेक करने पर पता चला की एक व्यक्ति एटीएम के सटर बाक्स में लगे सटर को स्क्रुड्रावर से उठा कर एक पट्टी लगा रहा है. उसके बाद सत्यम चैक लिंक रोड एटीएम एवं गोल बाजार एटीएम में भी इसी प्रकार कि समस्या का होना पता चला , इस अपराध पर रिपोर्ट दर्ज की गई|