बलरामपुर रामनुजगंज : संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित खनिज विभाग के कार्यालय के दो कमरों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना पर तत्काल एसडीएम अमित श्रीवास्तव सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका। घटना का निरीक्षण करने कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे। वहीं, आग किन परिस्थितियों में लगी, इसकी जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया।
जानकारी के अनुसार, सुबह 5:30 के करीब चौकीदार ने खनिज विभाग के कार्यालय से धुआं उठता देखा। उसने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही एसडीएम अमित श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि स्थापना, लेखा सहित अन्य कई महत्वपूर्ण शाखाओं के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगी है, बिजली के तार और बोर्ड सुरक्षित थे।
खनिज विभाग में आगजनी की हुई बड़ी घटना को लेकर बारीकी से जांच की जा रही है। एफएसएल टीम को पुलिस द्वारा बुलवाया गया। वहीं, सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच हो रही है। एसडीएम अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 5:30 बजे के करीब चौकीदार के द्वारा सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचा थे। फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। थाना प्रभारी प्रमोद रुसिया ने कहा कि आगजनी के लिए प्रकरण क्रमांक 8 कायम कर लिया गया है। मामले की बारीकी से विवेचना की जा रही है। एफएसएल टीम को भी बुलवाया गया। लोक निर्माण विभाग विद्युत यंत्र की विभाग के अनुभाग्य अधिकारी रीता शाक्य ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगी है।