रायपुर। राजधानी में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू मार दिया। आरोपी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि युवती कुछ दिनों से उससे बातचीत करना बंद कर दी थी। युवक को युवती की बेवफाई रास नहीं आई और उसने उसे मिलने बुलाया, फिर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या करने की कोशिश की। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, ये पूरा मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।
आरोपी युवका का नाम चरणदास गायकवाड़ निवासी ग्राम सलोनी है। युवक का प्रेम संबंध कबीर नगर क्षेत्र के ग्राम अटारी की रहने वाली युवती से था। पुलिस के मुताबिक, पिछले तीन महीने से युवती ने आरोपी प्रेमी के साथ बातचीत करना बंद कर दी थी। चरणदास गायकवाड प्रेमिका की बेवफाई से परेशान रहने लगा था। इसी बीच उसने युवती को सबक सिखाने उसकी हत्या की प्लानिंग तैयार की। प्लांनिग के तहत ही उसने प्रेमिका को 1 अगस्त शाम चार बजे अटारी आश्रम के पास मिलने के लिए बुलाया। युवती के आते ही प्रेमी ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर बोला, तुम मुझसे बात नहीं करती हो, तुम मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने दूंगा… कहते हुये चाकू से ताबड़तोड़ कई हमला कर दिया।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इधर, युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर उसकी हालत नाजूक बनी हुई है। डाॅक्टरों ने बताया कि युवती के छाती, उंगली, कमर, पीठ में गंभीर चोट लगी है। साथ ही पीड़िता का उपचार जारी है। कबीर नगर थाना पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपी चरणदास गायकवाड़ को गिरफतार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 109 बीएनएस 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर जांच की जा रही है।