सुरक्षा जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, नक्सलियों के सामान हुए बरामद

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : 23 सितंबर को सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी ग्राम करकनगुड़ा व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान नक्सलियों के जगरगुण्डा एरिया कमेटी व पीएलजीएल बटालियन सदस्यों से चिंतावागू नदी के किनारे रात्रि से सुबह तक रूक-रूक कर मुठभेड़ हुई, जिसमें 02 नक्सलियों के मारे जाने की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई है.

सुरक्षा जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, नक्सलियों के सामान हुए बरामद

चिंतावागू नदी में पानी की अधिकता होने एवं नक्सलियों की ओर से लगातार फायंरिग होने के कारण नक्सली अपने साथियों के शव को ले जाने मे सफल हो गये. मुठभेड़ स्थल से अस्थाई कैम्प को ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामाग्रियों का किया गया बरामद. मानसून दौरान एवं जटिल परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बलों के द्वारा जवानों के बिना किसी क्षति के माओवादियों के कोर क्षेत्र में घुस कर चलाया गया सफल अभियान. उपरोक्त कार्यवाही में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं 206 कोबरा वाहिनी, 241 वाहीनी सीआरपीएफ ‘‘बस्तर बटालियन ’’ की संयुक्त कार्यवाही.

जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में पीएलजीएल बटालियन एवं जगरगुण्डा एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 23.09.2024 को थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत जिलाबल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, 206 वाहिनी कोबरा एवं 241 वाहिनी सीआरपीएफ ‘‘बस्तर बटालियन’’ की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम करकनगुड़ा, मरकागुड़ा, कुमोड़तोंग, मोरपल्ली, ताड़मेटला व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि दिनांक 23-24.09.2024 के रात्रि लगभग 03ः00 बजे ग्राम करकनगुड़ा सर्चिंग के दौरान गोमगुड़ा चिंतावागू नदी किनारे जंगल-पहाड़ी में घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने के नीयत से अत्याधुनिक हथियार, स्नाईपर, बीजीएल एवं अन्य हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे सुरक्षाबलों द्वारा भी यथा-स्थान पोजिशन लेकर आत्मरक्षार्थ में जवाबी कार्यवाही मे फायरिंग किया गया. सुरक्षा बलों के जवाबी कार्यवाही से सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व नक्सली अपने आपको घिरता हुआ देखकर जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये. चिंतावागू नदी में पानी की अधिकता एवं नक्सलियों की ओर से लगातार हैवी फायरिंग करते हुए नक्सली मारे गये नक्सलियों के शव को लेकर भागने में सफल हो गये। मुठभेड़ रात्रि लगभग 03:00 से दोपहर लगभग 12:00 बजे तक रूक-रूक कर चला, मुठभेड़ समाप्ति पश्चात घटना स्थल व आस-पास एरिया की सर्चिंग करने पर नक्सलियों का अस्थाई कैम्प मिला जिसे सुरक्षाबलों द्वारा ध्वस्त किया गया एवं नक्सलियों द्वारा छूपाये (डम्प) पाईप बम, तीर बम, जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर, त्रिपाल, नोट बुक व अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया.

सुरक्षा बलों के द्वारा मानसून दौरान एवं जटिल परिस्थियों का सामना करते हुए भी माओवादियों के कोर जोन चिंतावागू क्षेत्र में घुस कर सफल नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया, जिसमें माओवादियों के बटालियन टीम को भारी नुकसान पहुंचाया गया है एवं सुरक्षा बल के सभी जवान सकुशल सुरक्षित है|

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *