रायपुर : छत्तीसगढ़ के लोहारीड़ीह कांड को लेकर सियासत थम नहीं रही है.अब तक कांग्रेस इस मामले में राज्य सरकार पर हमलावर थी,लेकिन अब लोहारीडीह की घटना को लेकर जाति की सियासत शुरु हो गई है| लोहारीडीह के मामले में अब तक कांग्रेस ने तीन हत्याओं को लेकर सरकार पर आरोप लगाया.गांव के लोगों के साथ पुलिस हिरासत में मारपीट का मुद्दा उठाया,लेकिन अब इस मामले में जातिगत सियासत भी शुरु हो गई है.पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर 167 आरोपियों और उनके खिलाफ लगाई गई धाराओं की सूची जारी की|
उन्होंने कहा कि 167 में से 130 आरोपी साहू समाज के हैं. 20 लोग यादव समाज के और 8 लोग आदिवासी समाज के हैं.सभी आरोपियों के खिलाफ रघुनाथ साहू के बेटे की शिकायत पर मॉब लिंचिंग समेत गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर दिया गया है| उन्होंने पूछा कि क्या सरकार साहू समाज समेत अन्य समाज के 167 लोगों को फांसी पर चढ़ाना चाहती है. इस तरह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोहारीडीह की घटना को जाति से जोड़कर साहू समाज को साथ खड़ा करने की कोशिश की|