भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले  “आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने किया समाज को बांटने का काम”

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

रायपुर : आतंकवाद और नक्सलवाद पर पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बयानबाजी पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भाजपा के नेता एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोला तो कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने खरगे के बयान का समर्थन करते हुए नजर आए।

खरगे के बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत का कहना है कि खड़गे जी वरिष्ठ नेता है। उन्हें बोलने से पहले अपनी पार्टी की तरफ झांक लेना चाहिए । आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने समाज को बांटने का काम किया है। जाति वर्ग के हिसाब से बांट कर पॉलिटिकल रोटी सेंकने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। मोदी-योगी के दौर में दंगे बंद हो गए हैं, आज किसी की हिम्मत नहीं दंगे करने की, इसे कहते हैं लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना। मूणत का कहना है कि शहरी नक्सलियों के साथ कांग्रेस जिस तरीके से व्यवहार करती है वो आम जनता से छुपा हुआ नहीं है।

वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री धनेंद्र साहू का कहना है कि पीएम मोदी के आरोप पर खड़गे जी ने जो बयान दिया है, वो सही है । छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा की सरकार थी, उसी समय छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली घटना घटी है। भाजपा ने समर्थन दिया होगा तभी नक्सली घटना घटी होगी । राष्ट्रीय स्तर पर भी कई घटनाएं हुई हैं जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है । जिस तरह से अपराध, नक्सली घटनाएं हो रही हैं, पूरी तरस से भाजपा की नीति का प्रमाण है की कैसे वो आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा दे रहे हैं ।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *