MP News : एमपी में आज से एमएसपी पर ज्वार और बाजरा की खरीदी शुरू, धान के लिए करना होगा इंतजार

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : मध्य प्रदेश में आज से समर्थन मूल्य खरीफ फसल की खरीदी शुरू हो गई है.  पूरे प्रदेश में किसान अपनी ज्वार और बाजरा की फसल को एमएसपी पर बेच सकते हैं.  22 नवंबर से शुरू हुई यह खरीदी 20 दिसंबर तक की जाएगी.  इस खरीदी के लिए राज्य स्तर पर एक कंट्रोल-रूम भी स्थापित किया गया है. किसान किसी भी तरह की परेशानी होने पर यहां कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा धान खरीदी के लिए अभी उन्हें इंतजार करना होगा.

एमएसपी पर ज्वार-बाजरा खरीदी

मध्य प्रदेश में आज से एमएसपी पर ज्वार और बाजरा की खरीदी शुरू हो गई है, जो 20 दिसंबर तक की जाएगी. इसके लिए रेट भी तय कर दिए गए हैं. ज्वार मालदंडी के लिए 3421 रुपए, ज्वार हाईब्रिड के लिए 3371 रुपए और बाजरा के लिए 2625 रुपए  प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.

हेल्पलाइन नंबर जारी 

प्रदेश में ज्वार और बाजरा की एमएसपी पर खरीदी व्यवस्थित तरीके से हो इसके लिए राज्य स्तर पर एक कंट्रोल-रूम बनया गया है.  साथ ही एक टेलीफोन नंबर 0755-2551471 जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल कर किसान अपनी किसी भी तरह की परेशानी होने पर संपर्क कर सकते हैं.

15 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन

पूरे प्रदेश में ज्वार और बाजरा की खरीदी के लिए 15 हजार से ज्यादा किसानों ने पंजीयन कराया है. बाजरा के लिए 9 हजार 854 और ज्वार के लिए 5 हजार 933 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

धान के लिए करना होगा इंतजार

प्रदेश के किसानों को एमएसपी पर धान की बिक्री के लिए इंतजार करना होगा. मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 2 दिसंबर से शुरू होगी.  उपार्जन केंद्रों का निर्धारण किसानों की सुविधा के अनुसार किया जाएगा. इसके अलावा उपार्जन केंद्रों की संख्या का निर्धारण किसानों के पंजीकरण और बोए गए रकबे के आधार पर किया जाएगा.

ऑनलाइन होगा भुगतान

समर्थन मूल्य पर ज्वार और बाजरा की खरीदी के बाद किसानों को इसके लिए ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा. किसानों के कृषक पंजीयन के दौरान आधार नंबर से लिंक बैंक अकाउंट में ये पैसे भेजे जाएंगे.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *