धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, आरोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण, जांच में जुटी पुलिस

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

खैरागढ़ : बीती रात खैरागढ़ जिले के सुदूर क्षेत्र साल्हेवारा से एक युवक की हत्या की खबर सामने आई है.  छुईखदान जनपद पंचायत अंतर्गत वानंचल ग्राम साल्हेवारा से लगा मध्यप्रदेश सीमा के खादी गांव में धीरज यादव पिता शंकर यादव को उसी के गांव के रहने वाले सीता राम पटेल पिता सगेलाल पटेल ने धारदार चाकू से निर्ममता पुर्वक गोद-गोदकर मौत की नींद सुला दिया. घटनास्थल खादी गांव के गौठान का है, जहां पर मृतक धीरज यादव को क्यों और कैसे मारा इसका कारण अज्ञात है. आरोपी सीता राम पटेल हत्या करने के बाद साल्हेवारा थाना में सरेंडर कर दिया है.

मृतक के पिता शंकर यादव बड़े पिता शिव यादव एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंची साल्हेवारा पुलिस को शव को उठाने नहीं दे रहे थे. परिजनों की मांग थी की जब तक आरोपी सीता राम को यहां घटनास्थल में नही लाया जाता तब तक मृत शरीर को उठाने नहीं देने की जिद्द पर अड़े रहे, लेकिन भारी मशक्कत, समझाइश के बाद परिजन माने, जिसके बाद ही शव का पंचनामा सरपंच पटेल और गांव वासियों के द्वारा कराया गया.

जांच में जुटी पुलिस

इधर घटनास्थल में परिजनों के आक्रोश की सुचना मिलते ही खैरागढ़ जिला के विभिन्न पुलिस थाना से पुलिस बल दो घंटे भीतर घटना क्षेत्र में पहुंच चुकी थी. बता दें गंडई, छुईखदान, बकरकट्टा, मोहगांव, साल्हेवारा थाना के बल और जिला से अपर कलेक्टर, छुईखदान एसडीएम रेणुका रात्रे, एसडीओपी पुलिस गंडई लाल चंद मोहले द्वारा आक्रोशीत ग्रामीणों और परिजनों को कार्यवाही कर आरोपी सीता राम पटेल को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद ही ग्रामीण और परिवार के द्वारा शव को पुलिस को अपने साथ साल्हेवारा थाना ले जाने दिया गया है. जानकरी अनुसार शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. फिलहाल सालहेवारा पुलिस द्वारा घटना की जाँच में जुट गयी है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *