MP News : घर के आंगन से गायब हुई बच्ची का नाले में मिला शव, शनिवार को बच्ची हुई थी लापता

Featured Latest मध्यप्रदेश

इंदौर : इंदौर की शिव सागर कॉलोनी से शनिवार को लापता हुई 6 साल की बच्ची लक्षिका का शव सोमवार सुबह नाले में मिला है। मानसिक रूप से कमजोर बच्ची घर के आंगन से गायब हो गई थी। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू की थी। पुलिस झाड़ियों और नाली में सर्चिंग करवा करवा रही थी। इसी दौरान बच्ची का शव मिला।

घटना राजेंद्रनगर थाना अंतर्गत शिव सागर कॉलोनी की है। सुरेंद्रनगर (गुजरात) निवासी जीवन छह वर्षीय बेटी के साथ माता-पिता से मिलने आए थे। शनिवार को उनकी बेटी अचानक गायब हो गई थी। एसीपी रूबीना मिजवानी के मुताबिक बच्ची मानसिक रूप से कमजोर थी।

जीवन की पत्नी शालिनी ब्यूटी पार्लर चली गई थी। जीवन मैच देखने लग गए। चचेरा भाई ऋषि फोन पर व्यस्त हो गया और बच्ची खेलते-खेलते गायब हो गई। बच्ची के लापता होते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया।

पूरी कॉलोनी में की थी सर्चिंग

एसीपी के मुताबिक पूरी कॉलोनी में सर्चिंग की गई। कॉलोनी के पास झाड़ियां और नाली भी है। रहवासी, स्वजन और पुलिस ने सर्चिंग की लेकिन बच्ची नहीं मिली। पुलिस ने एसडीआरएफ की भी मदद ली।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *