चक्रवाती तूफान फेंगल ने लगाया ठंड पर ब्रेक… दिनभर रहा बादलों का डेरा, कहीं-कहीं ठंड के बीच बूंदाबांदी भी

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : चक्रवाती तूफान फेंगल का छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों पर असर देखने को मिला है। कहीं ठंड बढ़ गई है, तो कहीं आसमान में बादलों का डेरा होने से तापमान में बढ़ोतरी देखने कोे मिली। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। पढ़िए विभिन्न शहरों की वेदर रिपोर्ट।

राजनांदगांव में चक्रवाती तूफान फेंगल ने ठंड पर ब्रेक लगा दी है। दो दिनों से बादलों के बीच सर्द हवा से वातावरण सुहाना भले ही बना हुआ है, लेकिन तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के चलते मौसम से ठंडकता कम हो गई है। अभी अगले दो दिनों में दिन के तापमान में दो डिग्री की वृद्धि संभावित बताई जा रही है।

इतना ही नहीं अगले चार दिनों में हल्की वर्षा भी हो सकती है। यानी दिसंबर का पहला सप्ताह ठंड का प्रभाव कमजोर रह सकता है। मौसम में देर से आई अनुकूलता पर चक्रवाती तूफान फेंगल ने पानी फेर दिया है। पिछले चार दिनों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस से भी अधिक की वृद्धि हो चुकी है। इसका प्रभाव न्यूनतम तापमान पर भी पड़ा है। लगभग 11 डिग्री से अब यह 13 से भी अधिक पर जा पहुंचा है।

फसलों के लिए हानिकारक

खरीफ फसलों में धान की कटाई तो लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन दलहन व तिलहन फसल तैयार हो रही है। अरहर के पौधों में फुल लगने लगे हैं। बदली-बारिश से इसके झड़ने की आशंका है। साथ ही लाख-लाखड़ी, मसूर व अन्य फसलों को भी खराब मौसम हानि पहुंचा सकता है। हालांकि गेंहू की खेती के लिए इस मौसम को अनुकूल माना जा रहा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *