भाजपा की दो दिवसीय संभाग स्तरीय बैठक खत्म, नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए इनको बनाया संयोजक

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा की दो दिनों के मैराथन बैठक आज संपन्न हो गई है. निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ कराए जाने के संकेतों के बीच भाजपा संगठन ने दोनों चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. दो दिनों की मैराथन बैठकों में पांचों संभागों के बीजेपी पदाधिकारियों को चुनाव के लिए जोश भरा गया है. बैठक खत्म होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया कि लगातार 2 दिनों से संगठन का महापर्व प्रारंभ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिए गए सदस्यता अभियान लक्ष्य को पार कर लिए हैं. संगठन से जुड़े सभी विषयों को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. कल से लेकर आज तक सभी संभागों की चर्चा हुई.

निकायऔर पंचायत चुनावों की तैयारी पर की गई चर्चा – किरण सिंहदेव

छत्तीसगढ़ भाजपा आगामी नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों में जीत का चौका लगाने अपनी तैयारियों को और अधिक पुख्ता कर दिया है.. दो दिनों तक राष्ट्रीय और प्रदेश के दिग्गजों नेताओं की मौजूदगी में दोनों चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई है, बैठक में सरकार के एक साल पूरे होने पर विजय पर्व के आयोजन, एक साल की उपलब्धि, कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर प्रहार, छत्तीसगढ़ में पूरी की गई मोदी की गारंटी इन तमाम विषयों को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता और नेता जनता के बीच जाएंगे. बैठक को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि संगठन चुनाव को लेकर जिले स्तर पर दो-दो पर्यवेक्षक बनाए गए हैं, जल्द इसकी घोषणा की जाएगी. दो दिनों तक कई विषयों पर राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन मिला है, निश्चित इसका लाभ आगे के कार्यक्रमों में मिलेगा.

भूपेंद्र सवन्नी और पूर्व विधायक सौरभ सिंह को मिली जिम्मेदारी

वहीं नगरी निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी को प्रदेश संयोजक बनाया गया वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पूर्व विधायक सौरभ सिंह को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का संयोजक बनाया गया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन मिला है. सदयस्ता अभियान में अच्छे परफॉर्मेंस पर किरण सिंह देव ने कहा कि बीजेपी के समस्त कार्यकर्ता अपना सम्पूर्ण समय दे रहे हैं. सभी के लिए सम्मान के कार्यक्रम किए जाएंगे. जिलों में मंडलों में सम्मान किया जाएगा.

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रभारी सौरभ सिंह ने दावा किया कि जनता विधानसभा, लोकसभा और दक्षिण उपचुनाव की तरह आगामी दोनों चुनाव में बीजेपी को प्रचंड मतों से जीतकर आशीर्वाद देगी. इसके साथ ही स्वच्छता अभियान लक्ष्य पूरा करने वाले कार्यकर्ताओं को जिला स्तर प्रमंडल स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. वहीं सरकार के 1 साल पूरे होने पर भाजपा इसे विजय पर्व के तौर पर मनाने जा रही है. विजय पर्व के अंतर्गत सभी सांसद विधायक और नेता अपने क्षेत्र में एक साल के उपनवधियों को गिनाएंगे.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *