MP News : नए साल में आईएएस-आईपीएस अफसरों के होंगे प्रमोशन! पी नरहरि और नवनीत कोठारी बनेंगे प्रमुख सचिव, संतोष कुमार बनेंगे एडीजी

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : मध्य प्रदेश में नए साल में आईएएस-आईपीएस अफसर के प्रमोशन और पोस्टिंग का दौर शुरू हो जाएगा. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2001 बैच के सचिव स्तर के दो अधिकारी नवनीत कोठारी और पी नरहरि इस साल प्रमुख सचिव बन जाएंगे. वहीं 2009 बैच के अफसर एडिशनल सेक्रेटरी से सेक्रेटरी और 2012 बैच के अफसर डिप्टी सेक्रेटरी से एडिशनल सेक्रेटरी बनेंगे. 2021 बैच के अफसर असिस्टेंट कलेक्टर से एडिशनल कलेक्टर बन जाएंगे.

इन अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनेंगे. इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह डिपार्मेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) के बाद नए साल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बन जाएंगे. 5 अधिकारी डीआईजी से आईजी बन जाएंगे. इनमें सचिन कुमार अतुलकर, रुचिका जैन, कुमार सौरभ, कृष्णावेनी देसावतु और जेएस राजपूत शामिल हैं.

2010 बैच के अफसरों में विजय खत्री, विनीत कुमार जैन, मनोज कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, राजेश सिंह चंदेल, शशिन्द्र चौहान, राकेश कुमार सगर, भगत सिंह बिंद्रे, आरएस बेलवंशी, किरणलता केरकेट्टा, मनोज कुमार राय डीआई जी  बनेंगे. 2007 बैच के अफसर आईजी बनाए जाएंगे. 2012 बैच के 18 अफसरों को सलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा.

चीफ सेक्रेटरी करेंगे डीपीसी, फिर जारी होंगे आदेश

मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में आईएएस-आईपीएस अफसरों को पदोन्नत करने डीपीसी के बाद नए साल में सभी अफसरों के पदोन्नति के आदेश जारी होंगे. डीपीसी के बाद पर्यावरण विभाग में सचिव के पद पर पदस्थ नवनीत मोहन कोठारी इसी विभाग में प्रमुख सचिव बनाए जाएंगे. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव पी नरहरि इसी विभाग के प्रमुख सचिव बनाए जाएंगे. 2009 बैच की आईएएस प्रियंका दास जो MSME की एडिशनल सेक्रेटरी है वे विभाग में सचिव बन जाएंगी. उनके अलावा इसी बैच के अधिकारी एमपी रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के एडिशनल सेक्रेटरी अविनाश लवानिया यहीं सचिव बन जाएंगे.

2009 बैच के अधिकारी डिप्टी से बनेंगे सेक्रेटरी

इसी बैच के अफसर तरुण पिथोड़े, सूफिया फारुखी वली, अभिषेक सिंह, धनराजू एस, टी इलैया राजा, प्रीति मैथिल, अजय गुप्ता, अमित तोमर, तेजस्वी नायक, श्रीकांत बनोठ, शैलबाला मार्जिन, वंदना वैद्य, अनुभा श्रीवास्तव, प्रबल सिपाहा, शशि भूषण सिंह, सतेन्द्र सिंह और परिवहन विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी मनीष सिंह अब इन्हीं विभागों के सचिव बन जाएंगे. शशि भूषण सिंह इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे है. 2009 बैच के अफसर डिप्टी सेक्रेटरी से सेक्रेटरी बनेंगे. वहीं 2021 बैच के अफसर असिस्टेंट कलेक्टर से एडिशनल कलेक्टर बन सकेंगे. चार बैचों की डीपीसी में चार अफसरों के लिफाफे बंद हुए है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *