ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भड़के बाबा बागेश्वर ! धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हम खुद आज तक नहीं बन पाए…

Featured Latest मध्यप्रदेश

बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर सवाल खड़े किए हैं. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हाल ही में 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया है. उन्हें नया नाम माई ममता नंद गिरी दिया गया है. इसे लेकर लगातार साधु-संत आपत्ति जता रहे हैं. अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी नाराजगी जाहिर की है.

भड़के धीरेंद्र शास्त्री

ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भड़के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा-‘किसी भी तरह के बाहरी प्रभाव में आकर किसी को भी संत या महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है? हम खुद अभी तक महामंडलेश्वर नहीं बन पाए हैं.’

महाकुंभ में धीरेंद्र शास्त्री की कथा

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. यहां उनकी हनुमान कथा का आयोजन भी किया जा रहा है. 29 जनवरी तक उनकी कथा चलेगी.

बाबा रामदेव ने जताई थी आपत्ति

इससे पहले योग गुरु बाबा रामदेव भी ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर आपत्ति जता चुके हैं. उन्होने कहा- ‘एक दिन में कोई संत नहीं बन जाता है, इसके लिए कई वर्षों की साधना लगती है. हम लोगों को इस साधुता को पाने में 50-50 सालों का तप लगा है, इसको संतत्व कहते हैं. साधु होना बहुत बड़ी बात है. महामंडलेश्वर तो बहुत बड़ा तत्व है. आजकल मैं देख रहा हूं कि किसी की भी मुंडी पकड़कर महामंडलेश्वर बना दिया जा रहा, ऐसा नहीं होना चाहिए.’

योग गुरु के अलावा ट्रांसजेंडर कथावाचक जगतगुरु हिमांगी सखी ने भी इस पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि किन्नर अखाड़ा ने ऐसा सिर्फ पब्लिसिटी के लिए किया है. बता दें कि 90 के दशक में ममता ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से सबको अपना दीवाना बना लिया था.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *