कोलर हत्याकांड का खुलासा : पूर्व प्रेमी प्रेम सम्बन्ध जारी रखने मृतिका पर बना रहा था दबाब, मना करने पर की हत्या

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : कोलर हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने बताया कि जयकुमार यादव निवासी ग्राम कोलर रावण चौक वार्ड नंबर 19 थाना अभनपुर ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी पत्नि धनेश्वरी यादव व दो पुत्रों के साथ रहता है तथा कल्पतरु फैक्ट्री कोलर में क्वालिटी ऑपरेटर का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 27.01.2025 को अपने कंपनी के काम से नागपुर गया हुआ था उसकी पत्नि और दोनों बच्चे घर में ही थे। दिनांक 28.01.2025 को प्रातः 10ः00 बजे प्रार्थी का अपनी पत्नी धनेश्वरी से फोन से बात हुआ था शाम करीब 05ः00 बजे उसका पुत्र प्रार्थी को फोन कर बताया कि उसकी मां धनेश्वरी घर पर नहीं है। प्रार्थी अपने मोहल्ले के घर के आसपास रहने वाले परिवार के लोगों से फोन से जानकारी लिया तो उसकी पत्नि धनेश्वरी का कोई पता नहीं चलने पर नागपुर से वापस आने पश्चात् परिवार में फोन से संपर्क पता करने पर कोई पता नहीं चला।

इसी दौरान प्रार्थी को मोबाईल फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि एक महिला का शव पड़ोसी उत्तम साहू पिता हरख साहू के मकान के कमरे में पड़ा है। प्रार्थी अपने परिवार के सदस्यों व मकान स्वामी हरखराम साहू के साथ देखा तो उसकी पत्नी धनेश्वरी यादव का शव बिना वस्त्र के दोनों हाथ खाट के पाटी में बंधी थी, सिर व चेहरा खून से सना था एवं सिर में संघातिक चोट थी। लगभग 03 वर्ष पूर्व प्रार्थी की पत्नी को इसी मकान में रहने वाले उत्तम साहू द्वारा मोबाईल फोन से अनावश्यक कॉल करने पता चलने पर प्रार्थी द्वारा उत्तम साहू को कड़ी समझाईश दिया गया था, तो उत्तम साहू माफी मांग कर भविष्य में कभी ऐसी बात न करने कहा था। प्रार्थी की पत्नि धनेश्वरी यादव का शव इसी के मकान के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला था, संदेह था कि उत्तम साहू ने ही किसी ठोस वस्तु से धनेश्वरी यादव के सिर में मारकर उसकी हत्या कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 29/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान मृतिका एवं संदेही उत्तम साहू के प्रेम संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। चूंकि उत्तम साहू घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उत्तम साहू की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। उत्तम साहू के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी उसकी पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। आरोपी उत्तम साहू बहुत ही शातिर किस्म का है जो पुलिस को गुमराह करने एवं स्वयं का बचाव करने हेतु बार – बार अपना लोकेशन बदलता था। इसी दौरान आरोपी की उडीसा के पुरी में होने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्य उडीसा के पुरी रवाना होकर आरोपी की पतासाजी करते हुये अंततः आरोपी उत्तम साहू को पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी उत्तम साहू ने बताया कि उसका मृतिका धनेश्वरी यादव के साथ पूर्व में प्रेम संबंध था, कि मृतिका उसके साथ प्रेम संबंध को समाप्त कर दी थी। जिस पर आरोपी ने मृतिका को अंतिम बार मिलने हेतु अपने घर बुलाया, तो मृतिका आरोपी से मिलने उसके घर गयी थी इसी दौरान आरोपी प्रेम संबंध को लगातार जारी रखने मृतिका पर दबाब बना रहा था मृतिका द्वारा नहीं मानने पर आरोपी उत्तम साहू आवेश में आकर पास रखें लोहे के पाईप से मृतिका धनेश्वरी यादव के सिर पर लगातार वार कर मारकर उसकी हत्या कर दिया एवं फरार हो गया। आरोपी उत्तम साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का पाईप जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *