भोपाल : मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम से भोपाल तक इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर किया. इस दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिला. 4 फरवरी की शाम नर्मदापुरम से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक आम यात्रियों के साथ सीएम मोहन ने सफर किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबके साथ खुलकर बातचीत की. उन्होंने बच्चों को टॉफी दी, स्टाफ से टिकट ली और यात्रियों के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई.
सीएम मोहन यादव ने इंटरसिटी एक्स्प्रेस में किया सफर
सीएम मोहन यादव 4 फरवरी को नर्मदा जयंती के मौके पर नर्मदापुरम के सेठानी घाट पहुंचे थे. यहां से भोपाल वापसी के लिए उन्होंने रेल यात्रा की. वह इंटरसिटी एक्सप्रेस से नर्मदापुरम से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान ट्रेन स्टाफ ने उन्हें टिकट दी, जिसकी जांच भी टीटीई ने की.
बच्चों को खिलाई टॉफी
ट्रेन यात्रा के दौारन सीएम मोहन यादव ने बच्चों को टॉफी भी बांटी. उन्होंने बच्चों से लेकर बड़ों तक सबसे हंसी-ठिठोली करते हुए काफी देर तक बातचीत की.
यात्रियों के साथ ली सेल्फी
इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री अपने बीच सीएम मोहन यादव को देख काफी उत्साहित हो गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई.
जमकर की हंसी-ठिठोली
सीएम डॉ. मोहन यादव ने ट्रेन में यात्रियों से मुलाकात की और हंसी-ठिठोली भी. उन्होंने लोगों से उनका हालचाल और अनुभव पूछा. साथ ही उनका यह अंदाज देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके साथ एक आम यात्री की तरह सफर कर रहे हैं.
अपनी ट्रेन यात्रा को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा-‘ कोई मंत्री बन जाए, मुख्यमंत्री बन जाए, कोई भी जवाबदारी मिल जाए लेकिन आम व्यक्ति की तरह जनता की जड़ों से जुड़कर रहना चाहिए. हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज बदलते दौर में ट्रेनों का इतना अच्छा दौर बना है. प्रधानमंत्री ने करीब 14 हजार करोड़ की राशि रेल के लिए दी.’
सीएम मोहन ने आगे कहा- ‘नर्मदापुरम से भोपाल तक की रेल यात्रा आनंददायक रही. यात्रा के दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी से संवाद कर उनके अनुभव जाने. नए भारत में सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से रेल सफर सबसे उत्तम है, तभी तो करोड़ों लोगों की पसंद आज भी रेल यात्रा ही है.’