पति के बाद प्रेमी ने भी दिया धोखा, शादीशुदा महिला के निर्णय ने सभी को चौंकाया

Featured Latest मध्यप्रदेश

इंदौर : जिले के राउ इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने प्रेमी की बेरुखी से आहत होकर खुड़ैल क्षेत्र में जाकर जहर खा लिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्त के साथ लिव-इन में रह रही थी, लेकिन एक झगड़े के बाद युवक घर छोड़कर चला गया और महिला के कॉल भी रिसीव करना बंद कर दिया। इससे नाराज होकर महिला प्रेमी के घर पहुंची और वहीं जहर खा लिया।

पुलिस के अनुसार, मृतका का नाम कमला सोलंकी (40) था, जिसने बागली के पास एक गांव में जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद वह बच नहीं सकी।

बहस के बाद महिला ने जहर खा लिया

कमला के परिजनों ने बताया कि वह बागली के पास रहने वाले सतीश नामक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद सतीश राउ से चला गया और उसने कमला के कॉल रिसीव करना भी बंद कर दिया। इससे नाराज होकर कमला रविवार को उसके घर पहुंची, जहां दोनों के बीच फिर से बहस हो गई और गुस्से में आकर कमला ने वहीं जहर खा लिया।

पति ने कमला को छोड़कर दूसरी महिला को साथ रख लिया था

कमला के जीवन में पहले से ही परेशानियां थीं। उसका पति ट्रक चालक था, जिसने दो साल पहले उसे छोड़ दिया था और किसी अन्य महिला के साथ रहने लगा था। इस सदमे से उबरने के बाद कमला की सतीश से दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों साथ रहने लगे। कमला के परिवार में उसकी एक बेटी और एक बेटा है। वह खुद एक निजी कंपनी में काम करके अपना और अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी। लेकिन सतीश के साथ झगड़े और उसकी बेरुखी ने उसे इतना आहत कर दिया कि उसने अपनी जान देने का फैसला कर लिया। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और महिला के परिवारजनों व अन्य परिचितों से पूछताछ कर रही है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *