सागर : जिले के गढ़ाकोटा में एक युवती के साथ उसके ही रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी भरोसे का फायदा उठाते हुए युवती को झांसा देकर रेस्टोरेंट ले गया और वहां जबरदस्ती गलत काम किया।
मामला 18 दिसंबर 2024 का है, जब 24 वर्षीय छात्रा कॉलेज से घर लौट रही थी। रास्ते में बस स्टैंड के पास उसे उसका रिश्तेदार मिला, जिसने उसे बाइक से घर छोड़ने की पेशकश की। छात्रा भरोसा कर उसके साथ बैठ गई, लेकिन कुछ देर बाद युवक की नीयत बदल गई।
युवक ने पहले मंदिर जाने की बात कही, फिर रास्ता बदलकर पथरिया स्थित एक रेस्टोरेंट में ले गया। वहां उसने युवती के साथ जबरदस्ती करते हुए डरा-धमकाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी युवती को बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया।
दुष्कर्म के बाद भी आरोपी युवती को लगातार फोन कर उससे मिलने के लिए दबाव बना रहा था। उसकी हरकतों से परेशान होकर आखिरकार युवती ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई। इसके बाद 18 दिसंबर की देर रात युवती और उसके परिजन गढ़ाकोटा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत दर्ज होते ही गढ़ाकोटा पुलिस सक्रिय हो गई और पथरिया स्थित चौरसिया रेस्टोरेंट पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।