रायपुर : बलौदाबाजार हिंसा के मामले में भीम आर्मी आज सीएम हाउस का घेराव करने निकले है, लेकिन इस प्रदर्शन में संस्थापक चंद्रशेखर आजाद शामिल नहीं हो पाए.
भीम आर्मी आज सीएम हाउस का घेराव करने निकली. वहीं भीम आर्मी चीफ इस चंद्रशेखर आजाद प्रदर्शन में शामिल नहीं हो पाए. जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. भीम आर्मी बलौदा बाजार अग्निकांड मामले में जेल में बंद लोगों को रिहा करने की मांग को लेकर आगे बढ़ी. लेकिन उन्हें सिर्फ एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर वापस आ गए.
सतनामी समाज की उठाएंगे आवाज
चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर उन्हें रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारे लोगों को रिहा नहीं करेगा तो और आंदोलन करेंगे. जुल्म हमारी शक्ति बनेगा सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं. सड़क से लेकर सदन तक सतनामी समाज के लिए लड़ाई लड़ेंगे.