घर की दीवार में छेदकर प्रेमी संग चली गई तीन बच्चों की मां, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

Featured Latest मध्यप्रदेश

दमोह :  जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की मां दीवार में छेद कर अपने प्रेमी के साथ चली गई। अब बच्चे अपनी मां के लिए परेशान हो रहे हैं। पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हिला के पति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। किसके साथ भागी है यह पता लगाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात महिला कच्चे मकान की दीवार में छेद कर प्रेमी के साथ चली गई है। परिजनों को संदेह हुआ कि महिला के साथ कमरे में कोई अजनबी है, जो अंदर बात कर रहा है। घर के लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जबाव नहीं आया। दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने तक महिला दीवार में सुराख कर भाग चुकी थी। महिला के पति नरेंद्र का कहना है कि उनकी पत्नी जबलपुर जिले के मझोली निवासी किसी सत्यम चौहान नामक युवक के साथ भागी है। साथ ही 50 हजार रुपए नगद भी ले गई है। महिला अपनी दो साल की बेटी सहित तीन बच्चों को छोड़कर गई है।

पति ने बताया कि उड़ीसा झारसोकडा निवासी युवती के साथ उसने 11 साल पहले शादी की थी। उसकी मां काफी वृद्ध है और एक हांथ से दिव्यांग है पत्नी ही मां की सेवा करती थी। वह मजदूरी करने कटनी जाता था और एक सप्ताह के लिए घर आता था। पत्नी पर उसने कभी ऐसा संदेह नहीं किया कि वह इस तरह से बच्चों को छोड़कर भाग जाएगी। वह चाहता है पत्नी घर वापस आ जाए बच्चे अपनी मां के लिए रो रहे हैं। पथरिया थाना प्रभारी सुधीर बेगी का कहना है कि महिला के पति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। किसके साथ भागी है यह पता लगाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बता दें बुंदेलखंड में ज्यादातर कुंवारे लड़के उड़ीसा जाकर गरीब तबके की लड़कियों से शादी कर रहे हैं, लेकिन इसमें दलाल सक्रिय रहते हैं जिससे आए दिन इस प्रकार की घटना सामने आती है कि शादी के अगले ही दिन लुटेरी दुल्हन नगदी और जेवर लेकर भाग गई। ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोग या तो लुटेरी दुल्हन का शिकार बन रहे हैं या फिर लड़कियां शादी के बाद घर से भाग रही है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *