जीतू पटवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, बोले- जुबान पर रखें कंट्रोल, हमारी पार्टी लाइन दिल्ली से तय होती है

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्ति प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी गुरुवार को राजधानी भोपाल पहुंचे. पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. प्रदेश प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मिशन मध्यप्रदेश पर काम करूंगा, मैं सिर्फ सहयोगी हूं. उन्होंने आगे कहा कि अनुशासन हमारी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जुबान पर कंट्रोल रखें.

पीसीसी चीफ ने पदाधिकारियों से दी नसीहत

गुरुवार को भोपाल स्थित पार्टी दफ्तर में जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि जुबान पर कंट्रोल रखें. हमारी पार्टी लाइन दिल्ली से तय होती है. उसी आधार पर हमें चलना है. जुबान पर कंट्रोल रखना है.

उन्होंने आगे कहा कि बयान बखेड़ा कर देते हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिला स्तर के नेता यदि बयान देते हैं तो उसे प्रदेश स्तर पर कैसे प्रमुखता से चलवाया जाए. बीजेपी की यह कोशिश होती है.

मुकेश नायक ने बाबा बागेश्वर को कहा था उच्चका

कुछ दिनों पहले पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ने बाबा बागेश्वर को उच्चका कहा था. इस पर बीजेपी ने विरोध जताया था. सीएम मोहन यादव ने कहा था कि कांग्रेस को इसकी कीमत चुकानी होगी. इसके बाद नायक को पार्टी दफ्तर में तलब किया गया था.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *