विधानसभा : प्रदेश में पहली बार नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 15 लोगों की 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति फ्रीज

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो चुका है. वहीं आज सदन में लोफंदी में मादक पदार्थ से हुई मौत का मामला गूंजा. वहीं सरकार ने नशे के सौदागरों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई की है. पहली बार अवैध शराब के मामले में 15 लोगों की संपत्ति फ्रिज किया गया है.

विधानसभा में गूंजा लोफंदी में मौत का मामला

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने लोफंदी में मौत का मामला उठाया. जिसमें बिलासपुर के लोफंदी में मादक पदार्थ के सेवन से मौत हुई थी. इस मामले में मामले में विभागीय मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कुछ दिनों में 6 लोगों की मौत असमय होने की सूचना मिली. पुलिस को सूचना प्राप्त होने से पहले अंतिम संस्कार किया गया था. असमय और आकस्मिक मृत्यु की बात ग्रामीणों ने कही है. चरणदास महंत ने कहा- शराब पीकर लोग मर रहे हैं आखिर इस बात को स्वीकार करने में क्या समस्या है आबकारी विभाग सोते रहता है पुलिस को हम जगाते हैं. पुलिस वाले फिर आबकारी वालों के साथ पीकर सो जाते हैं.

अवैध शराब के मामले में 15 लोगों की 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति फ्रीज

वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने नशे के सौदागरों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई की. पहली बार अवैध शराब के मामले में 15 लोगों की 4,26,98,697 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रिज संपत्ति की गई. ये अवैध शराब के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

4 पुलिस वालों को नौकरी से टर्मिनेट – विजय शर्मा

गृह मंत्री विजय शर्मा ने बता कि नशे से जुड़े लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है. नशे के व्यापार से संलिप्त लोगों पर कार्रवाई हो रही है. 4 पुलिस वालों को नौकरी से टर्मिनेट किया गया है. 4 पुलिस वालों की डेढ़ करोड़ रु की संपत्ति फ्रीज होगी. इसमें NDPS के तहत 180 से ज्यादा प्रकरण बने है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *