उज्जैन : देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे. यहां विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के दर्शन और पूजा-अर्चना की. सीएम मोहन यादव के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. दोनों ने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मनोकामना की. साथ ही मंदिर परिसर में बनी रंगोली भी देखी.
महाकाल के दरबार पहुंचे सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उनके साथ पत्नी भी मौजूद रहीं. पहलें सीएम मोहन यादव ने नंदी हॉल में बैठकर जाप किया.
महाकाल की पूजा-अर्चना
इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना की. उन्होंने महाकाल शिवलिंग को जल चढ़ाया और विधि-विधान से पूजा की.
भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार
महाशिवरात्रि के मौके पर महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को सप्तधान्य- चावल, मूंग खड़ा, तिल, मसूर खड़ा, गेहूं, जौ, साल का मुखौटा धारण कराया जाएगा. सवा मन फूलों का मुकुट बांधकर सोने के कुंडल, छत्र और मोरपंख, सोने के त्रिपुंड से सजाया जाएगा. चांदी के बिल्वपत्र और सिक्के न्यौछावर किए गए.